दौसा. जिले की नवनिर्मित लालसोट बाईपास पुलिया दिन-ब-दिन हादसों का सबब बनती जा रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे कंपनी इससे सबक लेकर इसमें सुधार करने का कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पिछले एक महीने में तकरीबन तीन से चार बार इस पुलिया पर ट्रक पलट चुके हैं, जिनमें कई बार चालक परिचालक की मौत भी हो चुकी है. फिर भी नेशनल हाईवे कंपनी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिसके चलते शुक्रवार सुबह भी एक तेजाब से भरा ट्रक पलट गया. जिससे पुलिया पर तेजाब फैल गया व यातायात बाधित हो गया.
सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम की ओर से आवागमन को रोका गया और उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी गई. हाईवे पेट्रोलिंग टीम के वकील अहमद ने बताया कि लालसोट से दौसा की ओर आ रहे तेजाब से भरा टैंकर जयपुर लालसोट बाईपास पुलिया पर अनियंत्रण होने के चलते पलट गया.
पढ़ें: सड़क हादसा: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 घायल
गनीमत यह रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन टैंकर पलटने से सड़क पर हजारों लीटर तेजाब फैल गया. वकील अहमद ने बताया कि पूर्व में भी इस जगह कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. जिसके चलते ब्रेकर भी लगा दिए गए हैं. इस हादसे के बाद आवागमन इस मार्ग पर बंद कर दिए गए हैं. इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी गई है जिसके बाद इसपर कार्रवाई की जा रही है.