दौसा. मंडावरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा की दुकान से तकरीबन 2 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए. घटना के दूसरे दिन व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बाजार बंद कर प्रदर्शन किया.
हुआ कुछ यूं कि दुकान में दाखिल दोनों युवकों में से 1 युवक ने सोने की ज्वेलरी देखने के बाद सर्राफ से बालियां दिखाने को कहा. इस पर दुकानदार सोने की बाली दिखाने के लिए अपने काउंटर से पीछे हटे. ताभी मौके का फायदा उठाते हुए युवक ने काउंटर पर झपट्टा मारकर करीब 2 लाख रुपए के कीमत सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सोने के 2 टीके, 2-2 अंगूठी और 2 पेंडल लेकर दुकान के पास ही एक अन्य युवक की बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
घटना के बाद दुकानदार ने चिल्लाते हुए बाइक सवार चोरों का पीछा किया. इसके बाद अन्य दुकानदारों ने भी बाइक सवारों का पीछा किया. लेकिन, उनके सभी प्रयास असफल रहे. इस घटना से कस्बे में हडकंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी मिलने पर मंडावरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ें: दौसा में सड़क हादसा, 1 की मौत 2 घायल
पीड़ित विष्णु कुमार सोनी ने बताया कि उसने जैसे-तैसे कर्जा लेकर दुकान के लिए ज्वेलरी खरीदी थी. वहीं मामले को लेकर मंडावरी पुलिस का कहना है कि व्यापारियों को 10 दिन का समय दिया गया है. 10 दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जाएगा. आरोपियों की दबिश के लिए थाने की टीम रवाना कर दी गई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.