दौसा. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की गाड़ी मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बता दें कि भरतपुर से जयपुर जाते समय दौसा आरटीओ ऑफिस के आगे मंत्री विश्वेंद्र सिंह की गाड़ी को एक ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार मंत्री सहित सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए.
वहीं, इस टक्कर में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है. हालांकि, इस दुर्घटना में मंत्री सहित उनके सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बच गए. लेकिन गाड़ी लगभग पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत ट्रॉला चालक को हिरासत में ले लिया.
दुर्घटना के बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह दौसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां से कुछ देर के बाद जयपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान चिकित्सकों ने मंत्री की जांच की और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित पाया. विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने सरकारी वाहन से भरतपुर से जयपुर सीपी जोशी से मिलने के लिए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें : कोटा में महाबॉडी बिल्डर्स, लोग बोले - ऐसी बॉडी के आगे तो सिक्स पैक एब्स भी फेल
इस दौरान दौसा आरटीओ ऑफिस के आगे उनके सरकारी वाहन को पीछे से आए ट्रॉले ने टक्कर मार दिया. हालांकि, हादसे के समय वह अपने मोबाइल में मैसेज टाइप करने में व्यस्त थे, इसलिए उसकी अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन ईश्वर की कृपा और सब लोगों की दुआओं के चलते वह और उनके स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं, मंत्री एसपी और कलेक्टर से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से जयपुर के लिए रवाना हो गए.