दौसा. जिले में चार दिन पहले एक युवक खाई में गिर गया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज मोड़ के समीप नेशनल हाईवे के पास बने कुएं में अचानक एक युवक गिर गया, लेकिन बीते चार दिन से युवक चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज तक नहीं सुनी.
इस बीच कुएं के पास में ही रहने वाले कुछ लोगों ने जब युवक की आवाज सुनी तो पास में नेशनल हाईवे-21 और दिगंबर कॉलेज होने के चलते समझ नहीं आया कि आवाज कहां से आ रही है. लेकिन गुरुवार को पास में ही बने फायर सेफ्टी कॉलेज के संचालक शीशराम गुर्जर ने बताया कि वे कॉलेज के ऑफिस में बैठे थे. तभी कुएं से बचाओ, बाहर निकालो जैसी आवाज सुनाई दी.
इस पर जब कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें एक युवक था. इस दौरान युवक खाना और पानी मांगा. इस पर शीशराम गुर्जर ने उसे खाना और पानी रस्सी की सहायता से पहुंचाया. इसके बाद सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिस पर मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से युवक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- किरोड़ी लाल पर जमकर बरसे हुड़ला, कहा- वे विकास नहीं विनाश की राजनीति चाहते हैं
बताया जा रहा है कि युवक की हालत स्थिर है और वह दौसा मोड़ा पट्टी का रहने वाला है, जो कि तीन-चार दिन से घर से लापता था. युवक के परिजनों ने बुधवार को दौसा पुलिस अधीक्षक को युवक की बरामदगी के लिए ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं, सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि भांडारेज मोड़ से सूचना मिली कि कुएं में किसी युवक के चिल्लाने की आवाज आ रही है.
मौके पर जाकर देखा तो उसमें एक युवक गिरा हुआ था, जिसे ग्रामीणों की सहायता से रस्सी के सहारे बाहर निकाला. वहीं, युवक पिछले 4 दिन से भूखा प्यासा था. वह किसी के साथ बाइक पर आया था, लेकिन वह उसे वहां उतार कर चला गया और अंधेरा होने के चलते वह कुएं में गिर गया, जिसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.