दौसा. जीवराज मीणा हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने जीवराज के मर्डर में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चौथमल, महेश और कपिल नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 22 जुलाई की रात को मृतक युवक को होटल से अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई थी. युवक को मरा समझ पर आरोपी छोड़ गए. जिसके बाद युवक की अगले दिन इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.
मृतक युवक के पिता ने लवाण थाने में गैंगस्टर रूपा मीणा, कमलेश बागपुरा और मुल्कराज मीणा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 12 बदमाशों को नामजद किया है. जिनमें से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
पढ़ें: दौसा में गैंगवार का मामलाः हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, आंदोलन की चेतावनी
दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि जीवराज मीणा को 22 जुलाई की रात को पार्टी करने के बहाने से कुछ बदमाशों ने लवाण थाना क्षेत्र में ले गए और फिर युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. युवक को मरा समझ कर आरोपी वहां से फरार हो गए. अगले दिन इलाज के दौरान जीवराज की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि युवक की हत्या वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई थी. दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में एसपी ने बताया कि पुलिस की 6 टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.