ETV Bharat / state

राहत: दौसा कोरोना मुक्त, नहीं है एक भी एक्टिव पेशेंट - Not a single active case

दौसा जिला फिलहाल पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है. आज की तारीख में जिले में एक भी कोरोना ग्रस्त मरीज नहीं है. पिछले दस दिनों से कोई भी पॉजिटिव मामला सामने न आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. प्रशासन ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.

Corona's Patient in Dausa,  Not a single active case, दौसा को कोरोना से राहत
दौसा कोरोना मुक्त
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 6:02 PM IST

दौसा. लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार दौसा जिला कोरोना फ्री हो गया है. वर्तमान में यहां कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. राहत की बात ये है कि पिछले दस दिनों से जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. हालांकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और संक्रमण का खतरा बरकरार है और इसीलिए प्रशासन की ओर से लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. कोरोना संबंधी गाइडलाइन मानना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद आवश्यक है.

दौसा कोरोना मुक्त

पढ़ें: JDA के 9 नए प्रोजेक्ट में चरणबद्ध होगा काम, पहले चरण में इन जगहों पर होगा ट्रैफिक लाइट फ्री

ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र के दो जिलों में कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हुआ है. इसके चलते वहां लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में कोरोना के गिरते ग्राफ और वैक्सीनेशन के दौर के बीच भी जागरूक रहना जरूरी है. जिससे दौसा जिला इसी तरह कोरोना फ्री रह सके. पिछले एक साल में दौसा जिले में कुल 65805 लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे जिनमें 2429 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. खास बात यह है कि फिलहाल दौसा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हैं. सभी 2429 पॉजिटिव केस रिकवर हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी का कहना है कि दौसा में फिलहाल एक भी एक्टिव केस नहीं है लेकिन लोगों को सतर्क रहना होगा.

सीएमएचओ ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण न फैले इसके लिए स्कूलों में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है. जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि पिछले 19 जनवरी से दौसा जिला चिकित्सालय में एक भी कोरोना का एक्टिव पेशेंट भर्ती नहीं हुआ जिसके चलते पिछले 1 माह से कोरोना वार्ड खाली है जो कि काफी राहत की बात है. ऐसे में चिकित्सा विभाग का फोकस वैक्सीनेशन पर है और दूसरे चरण का वैक्सीनेशन भी जारी है.

दौसा. लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार दौसा जिला कोरोना फ्री हो गया है. वर्तमान में यहां कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. राहत की बात ये है कि पिछले दस दिनों से जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. हालांकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और संक्रमण का खतरा बरकरार है और इसीलिए प्रशासन की ओर से लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. कोरोना संबंधी गाइडलाइन मानना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद आवश्यक है.

दौसा कोरोना मुक्त

पढ़ें: JDA के 9 नए प्रोजेक्ट में चरणबद्ध होगा काम, पहले चरण में इन जगहों पर होगा ट्रैफिक लाइट फ्री

ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र के दो जिलों में कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हुआ है. इसके चलते वहां लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में कोरोना के गिरते ग्राफ और वैक्सीनेशन के दौर के बीच भी जागरूक रहना जरूरी है. जिससे दौसा जिला इसी तरह कोरोना फ्री रह सके. पिछले एक साल में दौसा जिले में कुल 65805 लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे जिनमें 2429 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. खास बात यह है कि फिलहाल दौसा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हैं. सभी 2429 पॉजिटिव केस रिकवर हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी का कहना है कि दौसा में फिलहाल एक भी एक्टिव केस नहीं है लेकिन लोगों को सतर्क रहना होगा.

सीएमएचओ ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण न फैले इसके लिए स्कूलों में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है. जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि पिछले 19 जनवरी से दौसा जिला चिकित्सालय में एक भी कोरोना का एक्टिव पेशेंट भर्ती नहीं हुआ जिसके चलते पिछले 1 माह से कोरोना वार्ड खाली है जो कि काफी राहत की बात है. ऐसे में चिकित्सा विभाग का फोकस वैक्सीनेशन पर है और दूसरे चरण का वैक्सीनेशन भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.