दौसा. जिले में आरपीएससी शिक्षक फोरम की ओर से मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर दौसा ब्लॉक की 47 ऐसी बालिकाओं को सम्मानित किया किया गया जिनके परिवार में कोई भी बालिकाओं को संभालने वाला नहीं है. वहीं, कार्यक्रम में विधायक मुरारी लाल मीणा भी पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के निकाय में हाइब्रिड चुनाव को लेकर आपत्ति जताई. मीणा ने कहा कि सरकार को सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर निकाय चुनाव का निर्णय लेना चाहिए था.
सभी विधायकों से होनी चाहिए थी चर्चा
दौसा विधायक ने निकाय चुनाव के सरकार के फैसले को लेकर कहा कि सरकार को सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर निकाय चुनाव का निर्णय लेना चाहिए था. विधायक ने कहा कि वह स्वयं भी सभापति या चेयरमैन के चुनाव को सीधे जनता द्वारा करवाने में ही यकीन रखते हैं. जिससे कि जनता अपना प्रतिनिधि स्वयं चुने और जिससे कार्य करने में किसी तरह की कोई दिक्कत या समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि पार्षदों की ओर से चुने गए प्रतिनिधि में कई तरह की समस्याएं चलती रहती है जिससे कि क्षेत्र का विकास बाधित होता है.
वहीं, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी शिक्षक फोरम का यह बेहतरीन कार्यक्रम है. आरपीएससी शिक्षक फोरम की ओर से करवाए जा रहे बालिका सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा अनाथ बालिकाओं की मदद करती रहती है. लेकिन हमें भी इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए जिससे कि इन बालिकाओं को आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो.
पढ़ें- हाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत
इस दौरान कार्यक्रम को लेकर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश तिवाड़ी ने बताया कि दौसा ब्लॉक की 47 ऐसी बालिकाओं को सम्मानित किया गया है, जो या तो अनाथ है या फिर किसी के पिता या माता नहीं है. उन्होंने बताया कि उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षण सामग्री और 1200 रुपए दिए गए हैं एवं यह उन्हें हमेशा दिए जाएंगे.