दौसा. सरकार शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है और बड़े-बड़े दावे भी करते नजर आती है. जहां सरकार स्कूल कॉलेज की शिक्षा ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी छात्र-छात्राओं को विभिन्न सुविधाएं देकर उन्हें आगे बढ़ाने के दावे करती नजर आती है, लेकिन शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने सरकार की ओर से संचालित लाइब्रेरी में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम ने उन्होंने सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में प्रशासन की ओर से निःशुल्क लाइब्रेरी संचालित की हुई है. जिसमें करीब 200 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए अध्ययन करने के लिए रोज आते है, लेकिन लाइब्रेरी के हालात यह है कि वहां छात्र-छात्राओं के लिए पानी भी नसीब नहीं होता है.
पढ़ें- सदन का बजट सत्र : गुलाबचन्द कटारिया ने सदन में की एसीबी की तारीफ, देखें सभी अपडेट यहां
ऐसे में अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर पानी के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि लाइब्रेरी सप्ताह में सिर्फ 5 दिन के लिए संचालित होती है. शनिवार-रविवार का अवकाश रखा जाता है, जिससे हमारी पढ़ाई रेगुलर खत्म हो जाती है, जिसके चलते शुक्रवार को छात्रों ने जिला कलेक्टर को पानी की व्यवस्था करवाने शनिवार को लाइब्रेरी रेगुलर रखवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.