दौसा. राजस्थान के शिक्षा विभाग में दो दिन पहले हुए शिक्षकों के तबादलों का विरोध मंगलवार को भी जिले के कई स्कूलों में जारी रहा. दौसा के कई स्कूलों में शिक्षक या प्रिंसिपल के तबादले से नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी. बता दें कि प्रधानाचार्य और व्याख्याताओं की ट्रांसफर लिस्ट को लेकर मंगलवार को जिले की लगभग 5 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने स्कूलों में ताला जड़ प्रधानाचार्य के ट्रांसफर को कैंसिल करने की मांग की है. वहीं, दौसा शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाचार्य के ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
वहीं, मंगलवार को स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपने प्रधानाचार्य के स्कूल से ट्रांसफर हो जाने की सूचना मिलने के बाद स्कूल के मुख्य दरवाजे का ताला लगाते हुए मुख्य दरवाजे पर बैठकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे वर्तमान प्रधानाचार्य की ओर से स्कूल में अच्छे कार्य करवाए थे. उन्होंने कहा कि उनके ओर से किए गए अच्छे कार्य और छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने के प्रयास के कारण उनका ट्रांसफर कैंसिल करवाने के लिए यह कदम उठाया है.
पढ़ें- प्रिंसिपल के तबादलों को लेकर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन, स्कूल के गेट पर जड़े ताले
बता दें कि प्रधानाचार्य के ट्रांसफर को लेकर मंगलवार को जिले में एक या दो नहीं बल्कि तकरीबन 5 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने तालाबंदी कर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंडल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिंडोली, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालाखोह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढिगारिया और लालसोट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल को ताला लगाकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं, जिले में एक साथ लगभग 5 स्कूलों के तालाबंदी की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को समझा कर ताला खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, घंटों की मशक्कत के बाद भी कई स्कूलों के ताले नहीं खुल पाए. सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को समझा कर स्कूलों का ताला खुलवाया.