ETV Bharat / state

विधायक बोले - भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर, सरकार सख्ती बरतेगी - लालसोट विधानसभा से विधायक रामविलास मीणा

दौसा जिले की लालसोट विधानसभा से विधायक रामविलास मीणा और सिकराय विधानसभा से विधायक विक्रम बंशीवाल ने देव दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. सरकार इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन कर चुकी है.

Vikram Banshiwal statement on women safety
नवनिर्वाचित विधायकों ने किए देव दर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 8:51 AM IST

दौसा. राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद पर कार्यभार ग्रहण करने बाद प्रदेश के अधिकतर विधायक देव दर्शनों के लिए निकले हैं. शनिवार को दौसा जिले की लालसोट विधानसभा से विधायक रामविलास मीणा और सिकराय विधानसभा से विधायक विक्रम बंशीवाल भी क्षेत्र में मौजूद प्राचीन मंदिरों के दर्शनों के लिए क्षेत्र में गए. इस दौरान विधायक बंशीवाल ने महिला अपराधों पर सरकार के गंभीर रवैये की बात कही.

विधायक बंशीवाल शनिवार रात करीब 8 बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए. बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद विधायक पैदल ही बाजार में निकले. इस दौरान जगह-जगह नव निर्वाचित विधायक का क्षेत्र के व्यापारियों और आमजन ने फूल माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान विधायक विक्रम बंशीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी देवों के दर्शन किए गए हैं. जिले में और प्रदेश में भाजपा की जीत से सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. अब क्षेत्र में हम विकास को लेकर आगे बढ़ेंगे.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतेगी सरकार : इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि एंटी टास्क फोर्स का गठन होगा. भारतीय जनता पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. इसे लेकर पार्टी सौ फीसदी स्ट्रिक्ट रहेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी. उन्होंने पूर्वी राजस्थान में चल रहे ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि पार्टी ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर सजग है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, पेपरलीक-संगठित अपराध को लेकर SIT और टास्क फोर्स का गठन

विधायक रामविलास ने ली अधिकारियों की बैठक : इसी प्रकार लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने भी क्षेत्र में स्थित पपलाज माता, खलकाई माता सहित कई मंदिरों में पहुंच कर देवी-देवताओं के दर्शन किए. साथ ही पंचायत समिति सभागार में विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपने काम में और सुधार करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर विजेंद्र सीमला, रामावतार कसाना, सरपंच शिवचरण योगी, सरपंच कमल मीणा, संतोष नांदरी, पवन सिंह दांतली, महेन्द्र गोल, कपिल मीणा, विमलेश मीणा, दयाराम मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दौसा. राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद पर कार्यभार ग्रहण करने बाद प्रदेश के अधिकतर विधायक देव दर्शनों के लिए निकले हैं. शनिवार को दौसा जिले की लालसोट विधानसभा से विधायक रामविलास मीणा और सिकराय विधानसभा से विधायक विक्रम बंशीवाल भी क्षेत्र में मौजूद प्राचीन मंदिरों के दर्शनों के लिए क्षेत्र में गए. इस दौरान विधायक बंशीवाल ने महिला अपराधों पर सरकार के गंभीर रवैये की बात कही.

विधायक बंशीवाल शनिवार रात करीब 8 बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए. बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद विधायक पैदल ही बाजार में निकले. इस दौरान जगह-जगह नव निर्वाचित विधायक का क्षेत्र के व्यापारियों और आमजन ने फूल माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान विधायक विक्रम बंशीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी देवों के दर्शन किए गए हैं. जिले में और प्रदेश में भाजपा की जीत से सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. अब क्षेत्र में हम विकास को लेकर आगे बढ़ेंगे.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतेगी सरकार : इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि एंटी टास्क फोर्स का गठन होगा. भारतीय जनता पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. इसे लेकर पार्टी सौ फीसदी स्ट्रिक्ट रहेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी. उन्होंने पूर्वी राजस्थान में चल रहे ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि पार्टी ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर सजग है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, पेपरलीक-संगठित अपराध को लेकर SIT और टास्क फोर्स का गठन

विधायक रामविलास ने ली अधिकारियों की बैठक : इसी प्रकार लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने भी क्षेत्र में स्थित पपलाज माता, खलकाई माता सहित कई मंदिरों में पहुंच कर देवी-देवताओं के दर्शन किए. साथ ही पंचायत समिति सभागार में विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपने काम में और सुधार करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर विजेंद्र सीमला, रामावतार कसाना, सरपंच शिवचरण योगी, सरपंच कमल मीणा, संतोष नांदरी, पवन सिंह दांतली, महेन्द्र गोल, कपिल मीणा, विमलेश मीणा, दयाराम मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.