मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). बालाजी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना को लेकर बालाजी थाना पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को नए बालाजी थाना एसएचओ चार्ज संभालते ही अपनी ड्यूटी से जुट गए और दल बल के साथ बालाजी के मुख्य बाजारों में बालाजी मंदिर तक पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है. लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे. अतिआवश्यक हो तभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है.
पढे़ं- विधानसभा उपचुनाव 2021: राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है. गाइडलाइन की पालना और प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. बालाजी थाना का चार्ज संभालते ही गिर्राज प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई मुकेश गुर्जर, एएसआई शशीराम, एएसआईफतेह सिंह, अनूप सिंह, एचएम उमराव सिंह, सहित पुलिस के जवानों ने बालाजी थाने से पैदल मार्च निकाला.