दौसा. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन का टीका लगना शुरू हो गया. ऐसे में बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने वैक्सीनेशन लगवाई. दूसरे चरण की वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल में एक समारोह आयोजित किया गया, इसमें कोरोना जागरुकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा को वैक्सीन का टीका लगाया गया. पूर्व में सभी सामान्य जांच के बाद टीकाकरण कर उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया. हालांकि, टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि सब कुछ सामान्य हैं. मुझे टीका लगवाने के बाद कुछ भी एक्स्ट्रा महसूस नहीं हो रहा. पहले की तरह सब सामान्य है और यह टीका महज एक सामान्य टीटनेस या अन्य टीका जैसे ही है. इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण मोटिवेशन के लिए कलेक्टर की पहल, कहा- सबसे पहले मैं वैक्सीन लगवाऊंगा
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को ही टीका लगना है, जिसके चलते रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारियों को टीका लगना है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा सहित रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है. उसके बाद पुलिस और नगर परिषद एवं अन्य डिपार्टमेंट के कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन किया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है कि कोरोना जैसी महामारी के लिए लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिससे कि आम आदमी या गरीब आदमियों को टीका लगवाने में कोरोना से बचने में सहायता मिलेगी.