ETV Bharat / state

घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत - dausa latest news

बहुचर्चित घूस कांड मामले में फंसी बांदीकुई एसडीएम (Bandikui SDM) पिंकी मीणा की शादी में रोड़ा अटक गया. गुरुवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई होने के बाद कोर्ट के जमानत अर्जी खारिज करने से एसडीएम पिंकी मीणा (SDM Pinky Meena) की शादी में रोड़ा अटकता नजर आ रहा है. रिश्वत कांड में फंसने के बाद एसडीएम ने शादी के नाम पर जमानत अर्जी की मांग की थी.

SDM की शादी में रोड़ा, बांदीकुई एसडीएम, Bandikui SDM, रिश्वतखोर एसडीएम पिंकी मीणा, Bribery SDM Pinky Meena, दौसा लेटेस्ट न्यूज, rajasthan latest news, dausa latest news
एसडीएम पिंकी मीणा की जमानत याचिका खारिज
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:21 AM IST

दौसा. बहुचर्चित घूस कांड मामले में गुरुवार को रिश्वतखोर एसडीएम पिंकी मीणा की जमानत पर न्यायालय में सुनवाई हुई. आरएएस पिंकी मीणा ने शादी का हवाला देकर न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन सरकारी वकील ने दलील देते हुए कहा कि यदि पिंकी मीणा को जमानत मिलती है तो जांच प्रभावित हो सकती है. इसी आधार पर न्यायालय ने आरएएस पिंकी मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी. जबकि आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा ने शादी का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की थी.

दायर जमानत याचिका में पिंकी मीणा ने यह भी कहा था कि मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है. एसीबी को न तो मेरे पास रिश्वत की राशि मिली है और न ही मैंने रिश्वत की मांग की थी. बताते चलें कि घूसखोर एसडीएम पिंकी मीणा की फरवरी में शादी तय है, जिसके लिए दौसा के समीप नेशनल हाईवे पर जटवाड़ा में एक आलीशान होटल भी बुक किया जा चुका है. पिंकी मीणा सहित उसके सभी परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. लेकिन अब जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा की शादी में रोड़ा अटकता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा घूसकांड प्रकरण: पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा दलाल नीरज मीणा

एसडीएम आवास का बिजली कनेक्शन कट

घूसखोर एसडीएम पिंकी मीणा के सरकारी आवास पर गुरुवार को बिजली निगम की टीम जेईएन जगदीश मीणा के नेतृत्व में पहुंची और एसडीएम का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया. एसडीएम ने बिजली का बिल भी नहीं जमा करवाया था और उसका बिल 1 लाख 25 हजार 154 का बकाया चल रहा था. जब वह एसडीएम बांदीकुई पद पर मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे

बिजली निगम के अधिकारी उनके रुतबे के आगे नोटिस देकर इतिश्री कर लिया करते थे. लेकिन एसडीएम के जेल जाते ही बिजली निगम को भी मौका मिल गया और उन्होंने भी पीछे से एसडीएम का कनेक्शन काट दिया. इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि जब एसडीएम के बुरे दिन आए तो बिजली निगम वालों को भी मौका मिल गया और पीछे से उन्होंने भी कनेक्शन काट दिया.

दौसा. बहुचर्चित घूस कांड मामले में गुरुवार को रिश्वतखोर एसडीएम पिंकी मीणा की जमानत पर न्यायालय में सुनवाई हुई. आरएएस पिंकी मीणा ने शादी का हवाला देकर न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन सरकारी वकील ने दलील देते हुए कहा कि यदि पिंकी मीणा को जमानत मिलती है तो जांच प्रभावित हो सकती है. इसी आधार पर न्यायालय ने आरएएस पिंकी मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी. जबकि आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा ने शादी का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की थी.

दायर जमानत याचिका में पिंकी मीणा ने यह भी कहा था कि मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है. एसीबी को न तो मेरे पास रिश्वत की राशि मिली है और न ही मैंने रिश्वत की मांग की थी. बताते चलें कि घूसखोर एसडीएम पिंकी मीणा की फरवरी में शादी तय है, जिसके लिए दौसा के समीप नेशनल हाईवे पर जटवाड़ा में एक आलीशान होटल भी बुक किया जा चुका है. पिंकी मीणा सहित उसके सभी परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. लेकिन अब जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा की शादी में रोड़ा अटकता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा घूसकांड प्रकरण: पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा दलाल नीरज मीणा

एसडीएम आवास का बिजली कनेक्शन कट

घूसखोर एसडीएम पिंकी मीणा के सरकारी आवास पर गुरुवार को बिजली निगम की टीम जेईएन जगदीश मीणा के नेतृत्व में पहुंची और एसडीएम का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया. एसडीएम ने बिजली का बिल भी नहीं जमा करवाया था और उसका बिल 1 लाख 25 हजार 154 का बकाया चल रहा था. जब वह एसडीएम बांदीकुई पद पर मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे

बिजली निगम के अधिकारी उनके रुतबे के आगे नोटिस देकर इतिश्री कर लिया करते थे. लेकिन एसडीएम के जेल जाते ही बिजली निगम को भी मौका मिल गया और उन्होंने भी पीछे से एसडीएम का कनेक्शन काट दिया. इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि जब एसडीएम के बुरे दिन आए तो बिजली निगम वालों को भी मौका मिल गया और पीछे से उन्होंने भी कनेक्शन काट दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.