ETV Bharat / state

SDM ट्रैप मामला: गिरफ्तार 'पिंकी' के रुतबे के आगे बकायादारों की लंबी फेहरिस्त, धोबी तक के नहीं चुकाए बिल - रिश्वतखोरी का मामला

दौसा रिश्वतखोरी मामले में हाल ही में एसीबी का छापा पड़ने के बाद जेल गई बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा पर अपने पद का दुरुपयोग करने की वजह से बिजली विभाग के लाखों रुपए का बिल बकाया है. इतना ही नहीं कार्यालय और आवास पर लाखों रुपए का बिल बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग ने उनके रुतबे के आगे कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि बिजली विभाग के अधिकारी महज नोटिस देकर खानापूर्ति करते रहे.

बिजली बिल बकाया, SDM ट्रैप मामला, SDM Trap Case, दौसा लेटेस्ट न्यूज, dausa latest news, रिश्वतखोरी का मामला  Case of bribery
बिजली विभाग भी लपेटे में
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:12 PM IST

दौसा. एसीबी का छापा पड़ने के बाद जेल गईं बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा पर अपने पद का दुरुपयोग करने और रुतबे की वजह से बिजली विभाग के लाखों रुपए का बिल बकाया है. एसडीएम पिंकी मीणा रिश्वतखोरी के मामले में भले ही जेल चली गई हों. लेकिन उनके अब कई बकायदा सामने आने लगे हैं.

बिजली बिल बकाया, SDM ट्रैप मामला, SDM Trap Case, दौसा लेटेस्ट न्यूज, dausa latest news, रिश्वतखोरी का मामला  Case of bribery
बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा

बिजली निगम से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम आवास पर कुल 1 लाख 25 हजार 154 रुपए का बिल बकाया है. इसमें पिंकी मीणा ने अपने आवास ही नहीं कार्यालय का भी 26 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया, जिससे एसडीएम पिंकी मीणा के कार्यालय का बिल भी 2 लाख 70 हजार 470 रुपए का बकाया है. ऐसे में रिश्वतखोर एसडीएम के आवास और कार्यालय का बिल लाखों रुपए का बकाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौन बने हुए हैं. कार्यालय और आवास पर लाखों रुपए का बिल बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग ने उनके रुतबे के आगे कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि बिजली निगम के अधिकारी महज नोटिस देकर खानापूर्ति करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

बड़ी बात यह है कि यदि किसी आम उपभोक्ता का बिजली विभाग में 5 से 10 हजार रुपए बिल बकाया होता जाता है तो विभाग के कर्मचारी तुरंत उसका कनेक्शन काट देते हैं. लेकिन एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के अधिकारी भी मौन नजर आए, जिसके चलते उनके आवास और कार्यालय का लाखों रुपए का बिल बकाया है. रिश्वतखोर एसडीएम ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए सरकारी महकमे का ही बकाया नहीं रखा, बल्कि एसीबी में ट्रैप होने के बाद कपड़ों की प्रेस, धुलाई करने वाले प्रिंटिंग प्रेस और कई और भी दुकानदारों के बिल बकाया हैं. लेकिन उनके रुतबे के आगे कोई पैसे मांगने नहीं आता नहीं आया.

यह भी पढ़ें: दौसा रिश्वतखोरी प्रकरण: FSL रिपोर्ट आने के बाद IPS मनीष अग्रवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार

वहीं बिजली निगम के बकाया बिलों को लेकर बांदीकुई सहायक अभियंता गुलाब प्रसाद ने बताया कि एसडीएम कार्यालय और एसडीएम आवास का बिजली का बिल बकाया होने के चलते कई बार नोटिस भिजवाया गया. लेकिन फिर भी बिलों का भुगतान नहीं किया गया. वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग एसडीएम के रुतबे के आगे अपनी बकाया राशि के लिए मुंह भी नहीं खोल पाए.

दौसा. एसीबी का छापा पड़ने के बाद जेल गईं बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा पर अपने पद का दुरुपयोग करने और रुतबे की वजह से बिजली विभाग के लाखों रुपए का बिल बकाया है. एसडीएम पिंकी मीणा रिश्वतखोरी के मामले में भले ही जेल चली गई हों. लेकिन उनके अब कई बकायदा सामने आने लगे हैं.

बिजली बिल बकाया, SDM ट्रैप मामला, SDM Trap Case, दौसा लेटेस्ट न्यूज, dausa latest news, रिश्वतखोरी का मामला  Case of bribery
बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा

बिजली निगम से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम आवास पर कुल 1 लाख 25 हजार 154 रुपए का बिल बकाया है. इसमें पिंकी मीणा ने अपने आवास ही नहीं कार्यालय का भी 26 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया, जिससे एसडीएम पिंकी मीणा के कार्यालय का बिल भी 2 लाख 70 हजार 470 रुपए का बकाया है. ऐसे में रिश्वतखोर एसडीएम के आवास और कार्यालय का बिल लाखों रुपए का बकाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौन बने हुए हैं. कार्यालय और आवास पर लाखों रुपए का बिल बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग ने उनके रुतबे के आगे कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि बिजली निगम के अधिकारी महज नोटिस देकर खानापूर्ति करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

बड़ी बात यह है कि यदि किसी आम उपभोक्ता का बिजली विभाग में 5 से 10 हजार रुपए बिल बकाया होता जाता है तो विभाग के कर्मचारी तुरंत उसका कनेक्शन काट देते हैं. लेकिन एसडीएम के रुतबे के आगे बिजली विभाग के अधिकारी भी मौन नजर आए, जिसके चलते उनके आवास और कार्यालय का लाखों रुपए का बिल बकाया है. रिश्वतखोर एसडीएम ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए सरकारी महकमे का ही बकाया नहीं रखा, बल्कि एसीबी में ट्रैप होने के बाद कपड़ों की प्रेस, धुलाई करने वाले प्रिंटिंग प्रेस और कई और भी दुकानदारों के बिल बकाया हैं. लेकिन उनके रुतबे के आगे कोई पैसे मांगने नहीं आता नहीं आया.

यह भी पढ़ें: दौसा रिश्वतखोरी प्रकरण: FSL रिपोर्ट आने के बाद IPS मनीष अग्रवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार

वहीं बिजली निगम के बकाया बिलों को लेकर बांदीकुई सहायक अभियंता गुलाब प्रसाद ने बताया कि एसडीएम कार्यालय और एसडीएम आवास का बिजली का बिल बकाया होने के चलते कई बार नोटिस भिजवाया गया. लेकिन फिर भी बिलों का भुगतान नहीं किया गया. वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग एसडीएम के रुतबे के आगे अपनी बकाया राशि के लिए मुंह भी नहीं खोल पाए.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.