दौसा. सिकराय उपखंड के कालवन गांव के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 3 दिनों से चल रहा है. प्रशासन कि और से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों सहित सरपंच को धमकाये जाने से आक्रोशित ग्रामीण पिछले 3 दिन से धरने पर बैठें हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
कालवान गांव में ग्रामीण अवैध क्रेशरों के खिलाफ कार्यवाही और पुलिस कर्मियों के सरपंच को धमकाने के मामले को लेकर धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले भी धरना प्रदर्शन किया गया था. तब एसडीएम सिकराय रणजीत सिंह, मानपुर सी.ओ. संत राम मीणा और खनन विभाग के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया था कि तीन दिनों में अवैध क्रेशरों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई. पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके क्रेशर संचालित की जा रही है. जिस पर शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने आंख बंद कर रखी है. उलटा पुलिस और प्रशासन खनन माफियाओं से मिला हुआ है. जिसके चलते पुलिस कर्मियों खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली सरपंच को धमकी दे रहे हैं.
ये पढ़ें - दौसा पहुंचे फिल्म अभिनेता दीपक चड्ढा... कहा- भारत के लिए राजस्थानी परंपरा का बड़ा महत्व
ऐसे में ग्रामिणोंं का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं होगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं सरपंच मीरा देवी ने बताया कि अवैध क्रेशरों का विरोध करने पर घर पर तीन दिन पहले रात को पुलिसकर्मी घर आकर डरा धमका रहे थे और जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए वे आवाज उठाती रहेंगी.