ETV Bharat / state

दौसाः सरपंच ने मनरेगा कर्मियों से किया अभद्र व्यवहार...महिलाओं ने किया कार्य बहिष्कार

दौसा जिले के कोलवा गांव में 'मनरेगा' के तहत कार्य कर रही महिलाओं ने प्रदर्शन किया और पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी. माहिलाओं का कहना है कि पूर्व सरपंच साइट पर आता है और गाली-गलौच करता है.

Abusive speech with MNREGA workers
महिलाओं ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:23 PM IST

दौसा. जिले के कोलवा गांव में महिला श्रमिकों ने प्रदर्शन किया और पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी. महिलाएं मनरेगा साइट पर रविवार सुबह कार्य कर रही थीं. इसी दौरान निवर्तमान सरपंच मौके पर पहुंचा और महिलाओं से गाली-गलौच करने लगा.

महिलाओं ने किया कार्य बहिष्कार

महिलाओं का आरोप है कि निवर्तमान सरपंच का आए दिन मनरेगा मजदूरों से अभद्र व्यवहार करता है. साइट पर प्रदर्शन करने के बाद महिलाएं एकत्रित होकर कोलवा थाने पहुंची और थाने के गेट पर प्रदर्शन किया और निवर्तमान सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को शिकायत सौंपी, ताकि पनिवर्तमान सरपंच के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

पढ़ेंः बूंदीः शादी करवाने के नाम पर सरपंच ने ऐंठे 2 लाख 11 हजार रुपए, मामला दर्ज

महिलाओं का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक मनरेगा कार्य का बहिष्कार किया जाएगा. मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी मनीषा गुर्जर ने बताया कि पिछले 3 दिन से निवर्तमान सरपंच राकेश बैरवा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करता है. इस दौरान उसने ग्राम विकास अधिकारी से भी बदतमीजी करना बताया है. जिसके चलते मनरेगा श्रमिकों ने कोलवा थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है और उसके गिरफ्तारी की मांग की है.

दौसा. जिले के कोलवा गांव में महिला श्रमिकों ने प्रदर्शन किया और पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी. महिलाएं मनरेगा साइट पर रविवार सुबह कार्य कर रही थीं. इसी दौरान निवर्तमान सरपंच मौके पर पहुंचा और महिलाओं से गाली-गलौच करने लगा.

महिलाओं ने किया कार्य बहिष्कार

महिलाओं का आरोप है कि निवर्तमान सरपंच का आए दिन मनरेगा मजदूरों से अभद्र व्यवहार करता है. साइट पर प्रदर्शन करने के बाद महिलाएं एकत्रित होकर कोलवा थाने पहुंची और थाने के गेट पर प्रदर्शन किया और निवर्तमान सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को शिकायत सौंपी, ताकि पनिवर्तमान सरपंच के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

पढ़ेंः बूंदीः शादी करवाने के नाम पर सरपंच ने ऐंठे 2 लाख 11 हजार रुपए, मामला दर्ज

महिलाओं का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक मनरेगा कार्य का बहिष्कार किया जाएगा. मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी मनीषा गुर्जर ने बताया कि पिछले 3 दिन से निवर्तमान सरपंच राकेश बैरवा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करता है. इस दौरान उसने ग्राम विकास अधिकारी से भी बदतमीजी करना बताया है. जिसके चलते मनरेगा श्रमिकों ने कोलवा थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है और उसके गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.