दौसा. पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान देशभर के 292 शहीदों की शहादत को नमन किया गया. वहीं पुष्प चक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. एसपी प्रहलाद कृष्णिया ने देशभर में पुलिस सेवा में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस के जवानों को नाम लेकर याद किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित जिले भर के पुलिस अधिकारियों ने पुलिस शहीदों की शहादत को नमन किया. देश की रक्षा करते हुए पुलिस सेवा में शहीद हुए पुलिस के जवानों के नाम जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया.
यह भी पढ़ें- पाबंदी के बावजूद प्रदेश में धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब की बिक्री : पूजा छाबड़ा
इस दौरान पुलिस सेवा उप अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के लिए पदोन्नत हुए. दौसा डीएसपी अखिलेश शर्मा का बैज प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं दी गई.
डूंगरपुर. पुलिस शहीद दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. इसके बाद देशभर में अपने कर्तव्य को निभाते हुए सालभर में शहीद हुए 292 पुलिस अधिकारियों और जवानों का नाम पढ़ते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी गई.
एसपी जय यादव ने पुलिसकर्मियों को शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए उनकी तरह देश और समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद एसपी जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल सहित डूंगरपुर डीएसपी अनिल मीणा, सागवाड़ा डीएसपी निरंजन चारण ने पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 4 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने डटे अभ्यर्थी, धरनास्थल पर ही कर रहे भोजन और भजन-कीर्तन
इसके बाद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया. इस अवसर पर दो मिनिट का मौन भी रखा गया और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.