दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया. ऐसे में छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने का बाद सचिन पायलट सड़क मार्ग से पहली बार मंगलवार दोपहर को दौसा पहुंचे. यहां पायलट ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि श्रीकरणपुर चुनाव में जनता ने बीजेपी को करारा झटका दे दिया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि 14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस यात्रा से हम सब लोगों को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन को जुड़ने का मौका मिलेगा.
पढ़ें: अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट को भी बड़ी जिम्मेदारी, क्या राजस्थान में चलेगी बदलाव की बयार ?
मणिपुर में लोगों पर हो रहे अत्याचार: उन्होंने कहा कि देश में मणिपुर वो क्षेत्र है, जहां लंबे समय से लोगों पर अत्याचार हो रहा है, लोग परेशान हैं. लेकिन केंद्र सरकार का वहां कोई ध्यान नहीं है. इस माहौल में राहुल गांधी वहां जा रहे हैं. हम सब उनके साथ वहां जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने कुछ बदलाव किए हैं. जिसमें मुझे भी एक प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में हम मेहनत करेंगे. हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनाव भले ही नहीं जीते हों, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत उतना ही रहा है.
जनता ने दिया चुनाव में दिया जवाब: साथ ही उन्होंने इंडिया अलायंस को बेहतर गठबंधन बताते हुए कहा कि जो भाजपा आज सत्ता में है. वो इस बात से घबराई हुई है कि अगर सभी विपक्षी एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे, तो चुनौती खड़ी होगी. उन्होंने आगे कहा कि श्रीकरणपुर चुनाव में भाजपा ने सारी मान मर्यादाओं को ताक में रखकर और आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा के उम्मीद्वार को मंत्री पद की शपथ दिलाई. श्रीकरणपुर में कांग्रेस की उम्मीदवार रूबी कुन्नर को भारी बहुमत से जो जीत दिलाई है, वो बीजेपी के लिए बड़ा झटका भी है.
पढ़ें: कांग्रेस में बड़ी सर्जरी, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, कुमारी शैलजा की छुट्टी
कांग्रेस की जीत, बीजेपी को झटका: भाजपा ने सरकार बनाने के बाद नौकरियां खत्म कर दी. योजनाओं के नाम बदल दिए और सरकार गठन और मंत्रिमंडल गठन में जो देरी हुई, उससे समझा जा सकता है कि जिस उम्मीद से जनता ने बीजेपी को वोट दिया, उसे वो पूरा करने में विफल साबित हो रही है. लेकिन उपचुनाव के नतीजे के बाद ये साफ है कि जनता का रुझान अब कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान स्वागत में मौजूद पायलट समर्थकों ने सचिन पायलेट आई लव यू के नारों के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामजी लाल औंढ़, सुल्तान बैरवा, डीसी बैरवा, पूर्व विधायक गजराज खटाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.