दौसा. रेलवे स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन से गिरकर बाल-बाल बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने परिजन के साथ दौसा रेलवे स्टेशन पर जाती है. चलती ट्रेन में बैठने का प्रयास करती है और वो जैसे ही ट्रेन में चढ़ती हैं उसका पैर फिसल जाता है जिसकी वजह से महिला गिर जाती है.
पढ़ेंः कोरोना मरीजों के लिए रिगो केयर फाउंडेशन ने शुरू की निशुल्क एंबुलेंस सेवा
ऐसे में आरपीएफ के जवानों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से महिला की जान बचाई. दरअसल महिला अपने परिजन के साथ दौसा रेलवे स्टेशन पर जाती है व दोनों ट्रेन में बैठने का प्रयास करते हैं, लेकिन ट्रेन पहले ही चल चुकी थी, महिला का साथी चलती ट्रेन में चढ़ जाता है, लेकिन जब महिला ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करती है तो सीढ़ी पर से उसका पैर फिसल जाता है जिसकी वजह से वह चलती ट्रेन से गिर जाती है इस हादसे में महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फसने ही वाली होती है कि आरपीएफ के जवान महिला को देख लेते हैं और भागकर महिला की जान बचाते हैं.
घटना के समय यदि आरपीएफ के जवान मौके पर नहीं होते तो महिला की जान बचाना मुश्किल था. मामला रविवार रात का है जहां आश्रम एक्सप्रेस दौसा स्टेशन पहुंची और आश्रम एक्सप्रेस में बैठने के लिए दंपती दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन उनके ट्रेन में बैठने से पहले ही ट्रेन चल चुकी थी. ऐसे में दंपती दौड़कर ट्रेन में बैठते हैं लेकिन इस दौरान महिला का पैर फिसल जाता है, महिला ट्रेन से गिर जाती है.
उसी दौरान स्टेशन के पास आरपीएफ के जवान कालूराम व उसका अन्य साथी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने भागकर महिला को संभाला और उसकी जान बचाई. आरपीएफ के जवान कालूराम ने बताया कि ट्रेन की चेन खिंचवा कर ट्रेन को रुकवाया और वापस महिला को ट्रेन में बैठा कर रवाना किया.