दौसा. 1935 में बने जिले के डाक बंगले का 50 लाख रुपए की लागत से विधायक मुरारी लाल मीणा ने विस्तार कार्य का उद्धघाटन किया. प्रदेश का सबसे अच्छा और बेहतरीन डाक बंगला बनकर तैयार हुआ है. इस भव्य डाक बंगले का दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि 50 लाख से तैयार किया गया डाक बंगला प्रदेश का सबसे बेहतरीन डाक बंगला तैयार हुआ है.
विधायक ने कहा कि इससे जिले में आने जाने वाले अधिकारियों को सुविधा मिलेगी. शहर के बीच में ठहरने के लिए एक उत्तम स्थान मिलेगा. पूर्व मंत्री और दौसा विधायक मुरारी लाल ने कहा कि दौसा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आमजन की सुविधा के लिए डाक बंगले का विस्तार किया गया है. 1935 में डाक बंगला बनने के बाद किसी ने इसका विस्तार नहीं किया लेकिन स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधायक ने डाक बंगले का विस्तार करने का कार्य करवाया.
स्थानीय लोगों को कार्यालय तक आने जाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 50 लाख की लागत से डाक बंगले में एक हॉल, कमरा, आवश्यक सुविधाएं, गार्डन का निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए गए हैं. इससे साथ ही उन्होंने नगर सभापति ममता चौधरी से डाक बंगले में हाई मास्क लाइट लगाकर योगदान देने की बात कही. ताकि दूर से आने वालों लोगों को डाक बंगला दिखाई दे.
ये भी पढ़ें: डूंगरपुर: खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हे में विस्फोट, मां-बेटी की मौत...3 लोग घायल
ये भी पढ़ें: उपलब्धि : फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों में हनुमान बेनीवाल शामिल
दौसा विधायक ने इसरदा बांध से मिलने वाले पानी, सड़कों के निर्माण, उद्योग विकास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी. मीणा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि किसान बिल को लेकर कांग्रेस धरना दे रही है और भाजपा इसे राष्ट्रद्रोह बता रही है. उन्होंने कहा किसान बिल के खिलाफ देश की 70% जनता है तो क्या देश के 70% लोग ही राष्ट्रद्रोही हो गए.