ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश का रोका काफिला, दिखाए काले झंडे...भूपेश बोलीं- भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतरे

Rajasthan assembly Election 2023, राजस्थान का चुनावी रण सजकर तैयार है. प्रत्याशी अपनी जीत के सारे दांव पेंच आजमा रहे हैं. इस बीच शनिवार को सिकराय में कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही काले झंडे भी दिखाए. वहीं, ममता भूपेश ने इस मामले में भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:59 PM IST

दौसा. जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में शनिवार को गहलोत सरकार में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश प्रचार के लिए पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. साथ ही उनके काफिले के सामने काले झंडे लहराकर नारेबाजी की. इस बीच ममता भूपेश ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.

इधर, मेहंदीपुर बालाजी कस्बे से निकलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश सीधे बालाजी महाराज के दर पहुंची, जहां उन्होंने पूजन किया. उसके बाद उनका काफिला उदयपुरा के लिए रवाना हो गया. हालांकि, यहां भी पहले से मौजूद भीड़ ने उनका विरोध किया. साथ ही यहां भी उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनके काफिले को गांव में घुसने से रोक दिया गया. आरोप है कि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव भी किया, जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता चोटिल हो गए और वाहनों के शीशे टूट गए. वहीं, पथराव की घटना से ममता भूपेश ने इनकार किया है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

भूपेश ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप : वहीं, इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने कहा- ''भाजपा के कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं, जो कांग्रेस की जीत से बौखलाए हुए हैं.'' हालांकि, उन्होंने काफिले पर पथराव की घटना से इनकार किया है. बता दें कि इससे पहले लालसोट से कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा आदि को भी विरोध का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता नाराज : वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ''कांग्रेस के खिलाफ जो क्षेत्र में जनाक्रोश है. वो उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ है. भाजपा का कार्यकर्ता एक अनुशासित कार्यकर्ता है, जो जनसहयोग के कार्यों में जुड़ा है.'' आगे उन्होंने कहा- ''पांच साल तक कांग्रेस सरकार ने आमजनता का खून चूसने का काम किया है. अब चुनाव प्रचार में उसी का बदला जनता उनसे ले रही है.''

दौसा. जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में शनिवार को गहलोत सरकार में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश प्रचार के लिए पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. साथ ही उनके काफिले के सामने काले झंडे लहराकर नारेबाजी की. इस बीच ममता भूपेश ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.

इधर, मेहंदीपुर बालाजी कस्बे से निकलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश सीधे बालाजी महाराज के दर पहुंची, जहां उन्होंने पूजन किया. उसके बाद उनका काफिला उदयपुरा के लिए रवाना हो गया. हालांकि, यहां भी पहले से मौजूद भीड़ ने उनका विरोध किया. साथ ही यहां भी उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनके काफिले को गांव में घुसने से रोक दिया गया. आरोप है कि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव भी किया, जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता चोटिल हो गए और वाहनों के शीशे टूट गए. वहीं, पथराव की घटना से ममता भूपेश ने इनकार किया है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

भूपेश ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप : वहीं, इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने कहा- ''भाजपा के कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं, जो कांग्रेस की जीत से बौखलाए हुए हैं.'' हालांकि, उन्होंने काफिले पर पथराव की घटना से इनकार किया है. बता दें कि इससे पहले लालसोट से कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा आदि को भी विरोध का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता नाराज : वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ''कांग्रेस के खिलाफ जो क्षेत्र में जनाक्रोश है. वो उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ है. भाजपा का कार्यकर्ता एक अनुशासित कार्यकर्ता है, जो जनसहयोग के कार्यों में जुड़ा है.'' आगे उन्होंने कहा- ''पांच साल तक कांग्रेस सरकार ने आमजनता का खून चूसने का काम किया है. अब चुनाव प्रचार में उसी का बदला जनता उनसे ले रही है.''

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.