दौसा. जेल में बुधवार को एक बंदी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. कैदी के आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में पहुंचाया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक कैदी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुन्या का बास की ढांणी का रहने वाला है. वह हाल ही में जनवरी महीने में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सिकंदरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट भेजा था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता
मामले को लेकर हेड कांस्टेबल राम प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल में एक बंदी ने सुसाइड कर लिया. मौके पर जाकर देखा तो शौचालय में दुपट्टे से जाली में फंदा डालकर बंदी ने सुसाइड कर लिया. उसे फंदे से नीचे उतार कर जांच पड़ताल की तो मृतक मदन लाल सैनी 27 जनवरी को ही दौसा जेल में आया था.
पॉक्सो कोर्ट ने उसे नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल भेजा था. ऐसे में पिछले 7 दिन से ही वह जेल में बंद था और इस दौरान उसने बुधवार को गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा.