दौसा. जिले के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सरकारी स्कूल से कंप्यूटर सहित कई महंगे उपकरण चुराये थे.
बता दें, कि सदर थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया, कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडोली में नवंबर 2016 में अज्ञात लोगों ने कंप्यूटर लैब से करीब 10 कंप्यूटर और एलईडी सहित कई अन्य सामान चुरा लिया था. मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप मीणा ने थाने में आकर एफआईआर दर्ज करवाई थी कि विद्यालय के ताले तोड़कर विद्यालय की कंप्यूटर लैब से 10 कंप्यूटर एक एलईडी सहित कई अन्य सामान चुरा लिए थे. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पढ़ें- अब ट्रेन से हो रही तस्करी, दौसा में अवैध शराब जब्त
इस मामले में भांवता निवासी हरिकिशन मीणा को नामजद किया गया था. लेकिन आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार जयपुर में जगह बदल बदल कर रह रहा था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जयपुर में जाकर आरोपी हरिकिशन मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर दौसा एसपी ने एक हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.