दौसा. कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ (Illegal drug smuggling) बेचते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों का उपयोग करने वाले और बेचने वालों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते शहर के रामकरण जोशी स्कूल के पास से दो युवकों को स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 18 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है.
थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि आसिफ खान और रिजवान खान जयपुर के रहने वाले हैं. दोनों दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए आये हुए थे. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढे़ं : जयपुर शहर में चरस बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 61 ग्राम चरस बरामद
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा जी की छावनी से एक व्यक्ति को स्मैक पीते हुए हिरासत में लिया था. ऐसे में मादक पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री पर कार्रवाई करते हुए अब अफीम बेचते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह का कहना है कि फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध रूप से स्मैक कहां से लाते हैं और किन लोगों को सप्लाई करते हैं. इसके बाद आगे और कार्रवाई की जाएगी.