ETV Bharat / state

गहलोत की पायलट पर टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पायलट पर तीखी टिप्पणी पर दौसा में पायलट समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों ने कहा कि हम अशोक गहलोत की टिप्पणी का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:07 PM IST

दौसा न्यूज, Rajasthan news
पायलट समर्थकों का प्रदर्शन

दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को निक्कमा व नकारा बोलने को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन पायलट के लिए निम्नतम भाषा के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है.

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद ने कहा कि पायलट को निकम्मा और नकारा कहना यह भाषा का निम्नतम स्तर है. अशोक गहलोत एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और बुजुर्ग भी हैं. उनके द्वारा सचिन पायलट के लिए निम्नतम भाषा के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है. पायलट साहब का हैंडसम होना और उनका अच्छी हिंदी और अंग्रेजी बोलने पर भी सीएम अशोक गहलोत को एतराज है. हम इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी

आजाद ने कहा कि इससे आमजन में रोष व्याप्त है. युवाओं का मन विशेषकर बहुत आहत हुआ है. युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सचिन पायलट के संघर्ष के साथ हैं. सचिन पायलट ने अपने खून-पसीने से सींच कर राजस्थान में पार्टी को खड़ा करने का काम किया है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है और आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट की मेहनत पर ऐसे बोल बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सियासी संग्रामः बागी विधायकों के मामले में अब 24 जुलाई तक नहीं होगी कार्रवाई- हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट जैसे युवा कांग्रेस पार्टी के स्तंभ हैं. पायलट साहब ने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है, लेकिन जिस प्रकार से लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है, वह बहुत ही दुखद है. हम सब सचिन पायलट साहब के साथ खड़े हैं और उनका आम जनता के हित में जो भी निर्णय होगा, उसका हम पूर्ण निष्ठा से साथ देंगे.

दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को निक्कमा व नकारा बोलने को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन पायलट के लिए निम्नतम भाषा के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है.

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद ने कहा कि पायलट को निकम्मा और नकारा कहना यह भाषा का निम्नतम स्तर है. अशोक गहलोत एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और बुजुर्ग भी हैं. उनके द्वारा सचिन पायलट के लिए निम्नतम भाषा के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है. पायलट साहब का हैंडसम होना और उनका अच्छी हिंदी और अंग्रेजी बोलने पर भी सीएम अशोक गहलोत को एतराज है. हम इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी

आजाद ने कहा कि इससे आमजन में रोष व्याप्त है. युवाओं का मन विशेषकर बहुत आहत हुआ है. युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सचिन पायलट के संघर्ष के साथ हैं. सचिन पायलट ने अपने खून-पसीने से सींच कर राजस्थान में पार्टी को खड़ा करने का काम किया है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है और आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट की मेहनत पर ऐसे बोल बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सियासी संग्रामः बागी विधायकों के मामले में अब 24 जुलाई तक नहीं होगी कार्रवाई- हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट जैसे युवा कांग्रेस पार्टी के स्तंभ हैं. पायलट साहब ने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है, लेकिन जिस प्रकार से लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है, वह बहुत ही दुखद है. हम सब सचिन पायलट साहब के साथ खड़े हैं और उनका आम जनता के हित में जो भी निर्णय होगा, उसका हम पूर्ण निष्ठा से साथ देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.