बाड़मेर: विजयदशमी पर्व बाड़मेर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. शनिवार शाम को शहर के आदर्श स्टेडियम में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. आदर्श स्टेडियम में अलग-अलग ग्रुपों की ओर से गरबा किया गया. इस दौरान आतिशबाजी भी हुई. भगवान राम के तीर से ज्योंही रावण का दहन हुआ, स्टेडियम भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा.
इस बार नगर परिषद की ओर से साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से 65 फीट ऊंचे रावण, 55 फीट का कुंभकर्ण और 60 फीट का मेघनाद बनाया गया था. साढ़े सात लाख रुपए आतिशबाजी पर खर्च किए गए. पटाखों की गूंज के बीच रावण और कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलते हुए 2 मिनट में धराशायी हो गए. इस आयोजन की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर टीना डाबी रही. नगर परिषद सभापति दिलीप माली और नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक भी अतिथि के रूप मौजूद रहे.
शहर में निकली रामजी की शोभायात्रा: इससे पहले शहर के हनुमान मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा रवाना हुई. वह मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची. शोभायात्रा का शहरवासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चंदावत और नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमानजी की आरती उतारी. इसके बाद श्रीराम ने तीर चलाकर रावण का अंत किया. रावण दहन के दौरान स्टेडियम में काफी देर तक आतिशबाजी की गई.
राम बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत: राम का अभिनय करने वाले जय जोशी ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत है. लक्ष्मण का अभिनय करने वाले कलाकार कार्तिक केला ने कहा कि भ्रष्टाचार कम हो और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति ज्यादा होनी चाहिए. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बताया कि 1979 में रामलीला कमेटी का गठन हुआ था और उसके बाद से रामलीला का आयोजन बाड़मेर में करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 20 मिनट में जलकर खाक हुआ 3D इको फ्रेंडली रावण का कुनबा
धौलपुर में 52 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया: शनिवार देर शाम को नगर परिषद के मेला ग्राउंड पर रावण का 52 फीट एवं 41-41 फीट ऊंचाई के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर शहर के लोगों की भीड़ उमड़ी. बच्चों में भारी उत्साह देखा गया. विशेष आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शुभकामनाएं दी. कलेक्टर ने कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस अवसर पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, आयुक्त अशोक शर्मा मौजूद रहे.