दौसा. लवाण थाना क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ आक्रोश में लोगो की भारी तादाद में भीड़ उमड़ी है. लवाण थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा आम जनता के साथ मारपीट करने को लेकर क्षेत्र में आक्रोश पैदा हो गया है. जिसको लेकर सोमवार को सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुषों ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि जिले के लवाण थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा लवाण कस्बे में चौथ वसूली और घरों में घुसकर लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट से त्रस्त लवाण के हजारों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में सोमनाथ चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली.
पढ़ें: सूरत : 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर 50 दमकल की गाड़ियां मौजूद
वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं होगा और एसपी को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि लवाण थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा आए दिन शराब पीकर शहर के व्यापारियों के साथ में चौथ वसूली की जाती है. इस संबंध में पहले भी कई बार बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया है और कुछ दिनों पहले पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
वहीं मामले को लेकर दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व लवाण कस्बे के लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर अनुसंधान जारी है और एफ.आई.आर कर इस पर जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.