ETV Bharat / state

दौसा: अतिक्रमण और अवैध खनन का मामला, विरोध में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग

दौसा में अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग को लंबे समय से चल रही है. वहीं इसी मामले को लेकर लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

राजस्थान सामाचार, rajasthan news, दौसा समाचार, dausa news
अतिक्रमण और अवैध खनन के मामले में हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:18 AM IST

दौसा. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान गांव में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण और अवैध खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बल्कि आए दिन तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार देर रात को अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान में सरपंच के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले को लेकर रविवार रात को लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

फिलहाल, इस मामले में मानपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. बता दें कि वहीं इस मामले में धरना प्रदर्शन कारियों ने तिरुपति क्रेशर संचालक के साथ मारपीट की. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया.

इसके बाद मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपनी अवैध खनन को रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कोलवा सरपंच के नेतृत्व में कई दिनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसके बाद वहीं रविवार रात को किसी बात को लेकर क्रेसर संचालक के साथ हुई कहासुनी के चलते क्रेशर चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. साथ ही वहीं उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. फिलहाल, पीड़ित राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. वहीं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दौसा. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान गांव में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण और अवैध खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बल्कि आए दिन तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार देर रात को अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान में सरपंच के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले को लेकर रविवार रात को लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

फिलहाल, इस मामले में मानपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. बता दें कि वहीं इस मामले में धरना प्रदर्शन कारियों ने तिरुपति क्रेशर संचालक के साथ मारपीट की. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया.

इसके बाद मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपनी अवैध खनन को रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कोलवा सरपंच के नेतृत्व में कई दिनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसके बाद वहीं रविवार रात को किसी बात को लेकर क्रेसर संचालक के साथ हुई कहासुनी के चलते क्रेशर चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. साथ ही वहीं उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. फिलहाल, पीड़ित राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. वहीं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.