दौसा. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान गांव में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण और अवैध खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बल्कि आए दिन तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार देर रात को अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालवान में सरपंच के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले को लेकर रविवार रात को लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील
फिलहाल, इस मामले में मानपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. बता दें कि वहीं इस मामले में धरना प्रदर्शन कारियों ने तिरुपति क्रेशर संचालक के साथ मारपीट की. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया.
इसके बाद मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपनी अवैध खनन को रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कोलवा सरपंच के नेतृत्व में कई दिनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसके बाद वहीं रविवार रात को किसी बात को लेकर क्रेसर संचालक के साथ हुई कहासुनी के चलते क्रेशर चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. साथ ही वहीं उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. फिलहाल, पीड़ित राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. वहीं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.