दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़ियाकला गांव में एक अवैध रूप से संचालित बजरी की खान ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बांदीकुई प्रशासन और पुलिस उप अधीक्षक संजय चंपावत, थानाधिकारी राजेंद्र मीणा सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा रेस्क्यू कर लोगों को बचाने का प्रयास किया.
ऐसे में अवैध खान के ढहने से खान में काम कर रहे मजदूर मोहन सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे मजदूर मुकेश को घंटों का रेस्क्यू कर निकालकर बांध की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.
पढ़ें- अब युवा वर्ग को लगाई जा सकेगी 45+ श्रेणी की वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश
मृतक मोहन सिंह राजपूत के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मोहन मजदूरी का काम किया करता था जिसके चलते हो मंगलवार को ठेकेदार के कहने पर मजदूरी करने के लिए खान में बजरी खुदाई करने आया था, उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं और उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है.
मृतक मोहन सिंह दिमागी रूप से कमजोर था, ऐसे में बजरी खुदाई के दौरान खान ढह जाने से मिट्टी उसके ऊपर आ गई, जिस वजह से मिट्टी के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बांदीकुई पुलिस मामले की जांच में जुटी है.