ETV Bharat / state

दौसा में अलग-अलग जगहों पर 3 सड़क हादसे, एक व्यक्ति की मौत, 2 अन्य घायल

दौसा जिले के सदर थाना इलाके में सोमवार सुबह अलग-अलग तीन सड़क हादसे हो गए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. पहला हादसा खेड़ला के पास पैदल चल रहे राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. दूसरा मित्रपुरा गांव के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए. तो वहीं तीसरा हादसे में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से भिड़ंत हो गई.

death in road accident, Dausa road accident news
दौसा में अलग-अलग जगहों पर 3 सड़क हादसे
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:48 PM IST

दौसा. जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह तीन अलग-अलग सड़क हादसे हो गए. जिनमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार अलसुबह से ही जिला मुख्यालय पर हादसे होना शुरू हो गए. यह तीनों हादसे सदर थाना क्षेत्र में हुए हैं.

सदर थाना क्षेत्र में खेड़ला के समीप रात्रि को पैदल चलते एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह रही कि रात के अंधेरे में सड़क पर पड़े इस अज्ञात व्यक्ति के शव पर वाहन आते जाते रहे. जिससे शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया. ऐसे में जब सदर थाना पुलिस को मामले का पता चला तो सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को जैसे-तैसे एकत्रित कर मोर्चरी में रखवाया.

वहीं दूसरे हादसे में सदर थाना क्षेत्र के मित्रपुरा गांव के समीप दो ट्रक आगे पीछे चलते हुए भिड़ गए. ऐसे में आगे वाले ने चलते-चलते ब्रेक लगा दिए तो पीछे वाले ट्रक ने आगे वाले ट्रक में ठोक दिया, जिससे पीछे वाले ट्रक का केबिन पूरी तरह अंदर धंस गया व उसका चालक केबिन में ही फंस गया. पुलिस ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से चालक को केबिन से बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

वहीं तीसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के खैरवाल मोड़ के समीप हुआ, जहां ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लिंक रोड से निकल कर हाईवे पर पहुंची. इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रक से भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर पलट गए व ट्रॉली में भरी ईंट पलट गई. जिससे ईंटे रोड पर ही फैल गई, लेकिन इस हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह अंदर धंस गया. जिस वजह से परिचालक ने तो जैसे तैसे कूदकर जान बचाई और चालक केबिन में ही फंस गया. सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से परिचालक को बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में घायल होने के होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में सोमवार अलसुबह नेशनल हाईवे पर तीन अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत तो 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दौसा. जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह तीन अलग-अलग सड़क हादसे हो गए. जिनमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार अलसुबह से ही जिला मुख्यालय पर हादसे होना शुरू हो गए. यह तीनों हादसे सदर थाना क्षेत्र में हुए हैं.

सदर थाना क्षेत्र में खेड़ला के समीप रात्रि को पैदल चलते एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह रही कि रात के अंधेरे में सड़क पर पड़े इस अज्ञात व्यक्ति के शव पर वाहन आते जाते रहे. जिससे शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया. ऐसे में जब सदर थाना पुलिस को मामले का पता चला तो सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को जैसे-तैसे एकत्रित कर मोर्चरी में रखवाया.

वहीं दूसरे हादसे में सदर थाना क्षेत्र के मित्रपुरा गांव के समीप दो ट्रक आगे पीछे चलते हुए भिड़ गए. ऐसे में आगे वाले ने चलते-चलते ब्रेक लगा दिए तो पीछे वाले ट्रक ने आगे वाले ट्रक में ठोक दिया, जिससे पीछे वाले ट्रक का केबिन पूरी तरह अंदर धंस गया व उसका चालक केबिन में ही फंस गया. पुलिस ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से चालक को केबिन से बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

वहीं तीसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के खैरवाल मोड़ के समीप हुआ, जहां ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली लिंक रोड से निकल कर हाईवे पर पहुंची. इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ट्रक से भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर पलट गए व ट्रॉली में भरी ईंट पलट गई. जिससे ईंटे रोड पर ही फैल गई, लेकिन इस हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह अंदर धंस गया. जिस वजह से परिचालक ने तो जैसे तैसे कूदकर जान बचाई और चालक केबिन में ही फंस गया. सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से परिचालक को बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में घायल होने के होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में सोमवार अलसुबह नेशनल हाईवे पर तीन अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत तो 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.