दौसा. जिले के सिकराय उपखंड में खेत में बिजली के तारों की चपेट में आकर चार लोग झुलस गए. इसमें से एक व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला सिकराय उपखंड के पाटन गांव का है. जहां बैरवा ढाणी में शौच के लिए जा रहे चार युवकों को करंट लगने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
करंट से झुलसे युवकों को परिजनों ने गीजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज शुरू किया गया. वहीं, चौथे युवक विजय बैरवा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन युवक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद पाटन गांव की बैरवा ढाणी में शोक की लहर है. बुधवार को हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बिजली के विभाग के अधिकारियों को हादसे की सूचना देने के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. हादसे में विजय बैरवा की मौत हो गई और सोहनपाल बैरवा, जगदीश प्रसाद बैरवा, संतोष बैरवा, झुलस गए.
पाकिस्तान सीमा से सटे खेत में बम मिलने से सनसनी, बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर
पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाने के कलरों का तला बीओपी के पास पुराना बम खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. खेत के मालिक और गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ ही थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. संभवतः यह बम कई साल पुराना नजर आ रहा है.