दौसा. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाजजूद राजस्थान (Crime in Rajasthan) में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. दौसा से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला समने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक पुलिस के जवान को मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में अस्पताल पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
यह था पूरा मामला : पांचोली निवासी संजय गुर्जर गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने पहले तो कांस्टेबल को कार से टक्कर मारी. उसके बाद लाठी-डंडों व सरियों से उसके ऊपर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए. घटना की सूचना लगते ही मानपुर थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया.
पढ़ें : पति के मौत के सदमे में पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, 3 बच्चें हुए अनाथ
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर जैन यू अस्पताल में पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि गुरुवार रात की घटना है. जहां मानपुर थाना क्षेत्र के पांचली गांव निवासी कांस्टेबल संजय पंचोली के ऊपर उसके ही परिवार के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि कांस्टेबल संजय पंचोली जयपुर में तैनात था. वह मानपुर थाना क्षेत्र के पांचोली गांव का रहने वाला है. उसके परिवार में जमीनी विवाद को लेकर कुछ समय से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते उसके परिवार के लोगों ने ही जमीनी रंजिश के चलते उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.