दौसा. मानसून को लेकर नगर प्रशासन सतर्क हो गया है. पूर्वी राजस्थान में मानसून आने वाला है. ऐसे में नगर परिषद जिला मुख्यालय पर नाले नालियों की सफाई को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. बारिश के बाद शहर में आने वाले पानी से शहर के नाले नालियों में भरा कचरा पानी के बहाव को अवरुद्ध कर देता है, जिसके चलते पानी का ओवरफ्लो कॉलोनियों और शहर में हो जाता है और गंदगी बढ़ जाती है.
इसी गंदगी को रोकने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के नाले नालियों की सफाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के आयुक्त सुरेंद्र मीणा का कहना है कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश क्षेत्रों की सफाई करवा दी गई है, जिससे कि बारिश के पानी से नाले अवरुद्ध ना हो. वहीं गंदगी नालों से बाहर आकर कॉलोनी शहर में जमा ना हो, क्योंकि नालों में जमा गंदगी पानी के बहाव को अवरुद्ध कर देती है, जिस वजह से शहर की कॉलोनियों में कीचड़ और गंदगी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं
आयुक्त सुरेंद्र मीणा का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ बारिश के मौसम में आने वाली सभी समस्याओं को लेकर तैयारी कर ली गई है, पानी भराव के सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है. वहीं मिट्टी के कट्टो की व्यवस्था कर ली गई है. ऐसे में अगर कहीं बारिश के बाद पानी का कटाव भी लगता है, तो वहां मिट्टी के कट्टे लगाकर उसे रोका जा सक सकता है, वह पानी भराव के लिए सुरक्षित स्थान में चिन्हित कर लिया गया है. ऐसे में पानी को अलग-अलग क्षेत्रों में एकत्रित कर दिया जाएगा.