ETV Bharat / state

सांसद जसकौर मीणा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...राजकीय अस्पताल को शुरू करने की मांग - राजकीय अस्पताल को शुरू करने की मांग

दौसा में सांसद जसकौर मीणा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां सांसद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भंडारी गांव में बने राजकीय अस्पताल को चालू करवाने की मांग की.

जसकौर मीणा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, Jaskaur Meena submitted memo to collector
जसकौर मीणा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:14 PM IST

दौसा. जिले में मंगलवार को सांसद जसकौर मीणा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर पियूष सामरिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने भंडारी गांव में बने राजकीय अस्पताल को शुरू करवाने की मांग की.

जसकौर मीणा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सांसद जसकौर मीणा का कहना था कि सरकारी अस्पताल का भवन भामाशाह द्वारा बनाया गया है, लेकिन पिछले 6 माह से अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके बावजूद भी अभी तक अस्पताल संचालित नहीं किया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही सीएमएचओ से वार्ता कर अस्पताल शुरू करवाने का आश्वासन दिया.

पढे़ं- बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जिले में अस्पतालों की वैसे ही कमी चल रही है, जो भवन बने हुए हैं, वह भी जीन क्षीण अवस्था में है. ऐसे में यदि किसी समाजसेवी ने करोड़ों रुपए खर्च करके अस्पताल के लिए कोई भवन बनाकर दान किया है और उस अस्पताल भवन को बनाने से पहले चिकित्सा विभाग से परमिशन लेकर विभाग की सभी शर्ते और नियम कायदों के अनुसार भवन बनवाया है. उसके बावजूद भी प्रशासन उसमें अस्पताल शुरू नहीं कर रहा. यदि शीघ्र दौसा का भंडारी अस्पताल शुरू नहीं हुआ तो वे सीएम से भी बात करेंगी.

दौसा. जिले में मंगलवार को सांसद जसकौर मीणा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर पियूष सामरिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने भंडारी गांव में बने राजकीय अस्पताल को शुरू करवाने की मांग की.

जसकौर मीणा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सांसद जसकौर मीणा का कहना था कि सरकारी अस्पताल का भवन भामाशाह द्वारा बनाया गया है, लेकिन पिछले 6 माह से अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके बावजूद भी अभी तक अस्पताल संचालित नहीं किया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही सीएमएचओ से वार्ता कर अस्पताल शुरू करवाने का आश्वासन दिया.

पढे़ं- बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जिले में अस्पतालों की वैसे ही कमी चल रही है, जो भवन बने हुए हैं, वह भी जीन क्षीण अवस्था में है. ऐसे में यदि किसी समाजसेवी ने करोड़ों रुपए खर्च करके अस्पताल के लिए कोई भवन बनाकर दान किया है और उस अस्पताल भवन को बनाने से पहले चिकित्सा विभाग से परमिशन लेकर विभाग की सभी शर्ते और नियम कायदों के अनुसार भवन बनवाया है. उसके बावजूद भी प्रशासन उसमें अस्पताल शुरू नहीं कर रहा. यदि शीघ्र दौसा का भंडारी अस्पताल शुरू नहीं हुआ तो वे सीएम से भी बात करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.