ETV Bharat / state

सांसद जसकौर मीणा ने पति के साथ लगवाई वैक्सीन - सांसद जसकौर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सांसद जसकौर मीणा शनिवार को अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक किया.

सांसद जसकौर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, MP Jaskaur Meena take Corona vaccine
सांसद जसकौर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:10 PM IST

दौसा. सांसद जसकौर मीणा शनिवार को अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन करवाया. इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए, कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अब देश में वैक्सीन आ गई है, तो हमें वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए.

सांसद जसकौर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

उन्होंने बताया कि उन्हें पार्लियामेंट में भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता को प्रेरित करने के लिए उन्होंने वहां वैक्सीन नहीं लगवाई, इसीलिए दौसा अपने संसदीय क्षेत्र में अपने पति के साथ वैक्सीन लगवा रही है कि उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता इससे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं.

इस दौरान उन्हें कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के बढ़ते वर्चस्व को लेकर कुछ कांग्रेस शासित राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें कर रही है. लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रही है, लेकिन केंद्र सरकार देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचा रही है और वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है.

पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप

बावजूद उसके कांग्रेस सरकार भ्रांतियां फैलाने में लगी हुई है. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि देश में इस संकट के समय लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करें और राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.

दौसा. सांसद जसकौर मीणा शनिवार को अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन करवाया. इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए, कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अब देश में वैक्सीन आ गई है, तो हमें वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए.

सांसद जसकौर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

उन्होंने बताया कि उन्हें पार्लियामेंट में भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता को प्रेरित करने के लिए उन्होंने वहां वैक्सीन नहीं लगवाई, इसीलिए दौसा अपने संसदीय क्षेत्र में अपने पति के साथ वैक्सीन लगवा रही है कि उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता इससे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं.

इस दौरान उन्हें कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के बढ़ते वर्चस्व को लेकर कुछ कांग्रेस शासित राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें कर रही है. लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रही है, लेकिन केंद्र सरकार देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचा रही है और वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है.

पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप

बावजूद उसके कांग्रेस सरकार भ्रांतियां फैलाने में लगी हुई है. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि देश में इस संकट के समय लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करें और राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.