दौसा. जिले में रविवार को प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने नो मास्क नो एंट्री अभियान का शुभारंभ किया. प्रभारी मंत्री ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक अभियान का शुभारंभ किया. इसके साथ ही शहर के गांधी सर्किल पर गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश जिले के तीनों विधायकों के साथ मिलकर प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने डोर टू डोर मास्क वितरण किया.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर सफाई व्यवस्था का संदेश देने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण के नगर प्रसिद्ध गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए नो मास्क की नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण फैल रहा है जिसके चलते सरकार ने नो मास्क नो एंट्री अभियान शुरू किया है. जिससे कि यदि 1 से 2 माह तक लगातार सभी लोग मास्क का यूज़ करें तो कोरोना महामारी को रोका जा सकता है.
मंत्री चांदना ने कहा कि अभियान के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी संस्थान में बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना दें. ऐसे में अनिवार्य रूप से लोग मास्क का उपयोग करेंगे और कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाया जा सकता है.
पढ़ें- दौसाः ग्रामीण विकास की उम्मीद लेकर मतदाता चुन रहे अपनी सरकार
प्रभारी मंत्री ने बताया कि बड़े डॉक्टरों के विशेषज्ञों से सरकार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता में ये बात निकल कर आई है कि इस 1 या 2 महीने तक लगातार यदि प्रदेश की सभी जनता मास्क का उपयोग करें तो कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है. इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा, महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला, जिला कलेक्टर पीयूष सामारिया, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.