दौसा. जिले में दिवाली स्नेह मिलन समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश दिया गया. बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और जनजीवन के लिए नुकसानदायक बीमारियों से बचाने के लिए यह संदेश दिया गया. इस कड़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान से बचाने के लिए रविवार को आयोजित गौड़ ब्राह्मण महासभा का दिवाली स्नेह मिलन समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश दिया गया.
इस दौरान गौड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष देव नारायण ने बताया कि महासभा का दिवाली स्नेह मिलन समारोह में नई कार्यकारिणी का स्वागत और पूर्व कार्यकारिणी का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बढ़ते सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना है और उसी का संदेश देने के लिए हमने समारोह में कहीं पर भी प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग नहीं किया.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के परिणाम ने बदल दी नेताओं की रणनीति, अब अलवर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही होंगे अहम
देव नारायण ने बताया कि यहां तक कि खाने में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पत्तल और डिस्पोजल गिलास का बहिष्कार करते हुए हमने टेशू (शीला) के पत्तों से बनी हुई पत्तल का उपयोग किया है. पूर्व में डिस्पोजल प्लास्टिक के उपयोग से पहले टेशू (शीला) पत्तों की ही पत्तल ही सामूहिक भोज में काम लिए जाते थे. इसलिए समारोह में आयोजित अन्नकूट प्रसादी में सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश देने के लिए हमने टेशू के पत्तों का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि पूरे समाज से भी यह आह्वान किया है कि अपने घर परिवार में होने वाले समारोह और दैनिक यूज में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें.