दौसा. जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जिले के सिकंदरा में बड़े तादाद में मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए लगभग 40 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ 2 लग्जरी वाहन और 81 हजार रुपए नगद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दौसा पुलिस अधीक्षक पहलाद कृष्णनिया ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर था. जिसके कारण लंबे समय से मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस कार्य कर रही थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कृष्णनिया ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए 4 व्यक्ति भरत अरोड़ा, फतेह सिंह गुर्जर, प्रभु दयाल और कमलेश को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना भरत अरोड़ा है, जो कि कोटा का रहने वाला है. वहीं, वह सिकंदरा में ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थो की सप्लाई करता है. भरत अरोड़ा के ऊपर पहले से भी अलग-अलग थानों में करीब 10 केस दर्ज हैं. दरअसल, सोमवार को गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से करीब 40 लाख रुपए के ब्राउन शुगर और 2 लग्जरी वाहन सहित 81 हजार रुपए नगद और दुर्लभ स्टार प्रजाति के 2 कछुए बरामद किए गए हैं, वहीं, बताया जा रहा है कि बरामद किए गए कछुए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है.