दौसा. जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लवाण में एक ऐसी घटना घटित हुई है. जिसमें अस्पताल में चिकित्सक से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नहीं मिलने पर एक गर्भवती महिला कई घंटों तक पीड़ा में रही. जिसके बाद महिला के साथ आई अन्य महिलाओं ने पेड़ के नीचे बारिश की फुहारों के बीच गर्भवती का प्रसव कराया. इसके बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने अस्पताल में प्रसूता व नवजात बालिका की जांच की और जच्चा व बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की बात कही.
लवाण के फाटक्या की ढाणी निवासी पप्पूलाल मीणा ने बताया कि उसकी बहू को घर पर प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद शाम करीब छह बजे लवाण राजकीय अस्पताल में लेकर गए. अस्पताल में कोई भी नहीं मिला तो चिकित्सक के मोबाइल पर फोन किया गया तो चिकित्सक ने आने की बात कही. करीब आधे घंटे तक अस्पताल में कोई नहीं आया. इसी बीच बारिश शुरू हो गई और महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर साथ में आई महिलाओं ने गर्भवती महिला का प्रसव कराया. वहीं करीब 20 मिनट बाद आए चिकित्सक ने दोनों को अस्पताल में ले जाकर जांच की.
पढ़ें: निष्पक्ष कार्रवाई करें अधिकारी, अन्यथा 'अभियान' चलाना मैं भी जानता हूं : किरोड़ी लाल मीणा
गौरतलब है कि लवाण अस्पताल प्रभारी को करीब एक महीने पहले ही एपीओ कर दिया गया था. इसके बाद नया प्रभारी नहीं लाया गया था. जिसके कारण चिकित्साकर्मियों के आने-जाने का समय निर्धारित नहीं तय हुआ है.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण नए चिकित्सा प्रभारी लाने और चिकित्सा सेवाएं बहाल करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं खुले में प्रसव को लेकर अस्पताल के चिकित्सक विपिन मीणा का कहना है कि, वे अस्पताल में ही थे फोन आया तब वह शौचालय गए हुए थे.
बता दें कि पूरे मामले को लेकर CMHO पूरण मल वर्मा ने कहा है कि खुले में प्रसव होना गलत है. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि लवाण में पर्याप्त चिकित्सक व अन्य स्टाफ हैं.