दौसा. लालसोट थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को अपरहरणकर्ताओं ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. वहीं अपरहरणकर्ताओं ने फिल्मी अंदाज में अपहरण तो कर लिया लेकिन नाम के कंफ्यूजन में किडनैप किसी और को करना था लेकिन कर किसी और को लिया.
लालसोट में 14 जुलाई की शाम बेखौफ बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. इस अपहरण की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना के तीसरे दिन पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ. इस वीडियो में एक जीप और बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश और एक अन्य बाइक का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद बाइक को ओवरटेक करके बाइक चालक का अपहरण कर फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें. दौसाः आम रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हालांकि, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लालसोट थाना पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद अपहरण हुए युवक लड्डू की तलाश शुरू की गई. युवक लड्डू लवाण थाना क्षेत्र में जंगलों में पड़ा हुआ मिला.
क्यों हुआ अपहरण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने बताया कि सवाईमाधोपुर के बोली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी लल्लू राम मीणा दौसा जिले की एक महिला को भगा कर ले गया था. इस घटना के संबंध में लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर के न्यायालय में पेश किया, जहां महिला ने लल्लूराम के साथ ही जाने के लिए बयान दिया.
इसके बाद न्यायालय के आदेश से महिला और लल्लू राम को साथ जाने के लिए छोड़ दिया. इधर, महिला के गांव के लोग इस घटना को लेकर युवक लल्लूराम को सबक सिखाना चाहते थे. ऐसे में लल्लू राम को पकड़ने के लिए बदमाशों ने प्लानिंग तैयार की.
यह भी पढ़ें. दौसा में महंत पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने एसपी से की गिरफ्तार की मांग
इसी प्लानिंग के तहत 14 जुलाई को बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया लेकिन आश्चर्यजनक बात यह थी कि अपहरण होने वाला युवक लल्लूराम नहीं था, जबकि लड्डूराम था. इस दौरान बदमाशों ने लड्डू राम का अपहरण कर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी, जब अपहरणकर्ताओं को पता चला कि वे लड्डू का अपहरण करके खुद लल्लू बन गए हैं. ऐसे में वो पीड़ित युवक को लवाण के समीप जंगलों में पटक कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित युवक को दस्तयाब कर लिया है. वहीं पुलिस अपहरण करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है.