दौसा. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है. यह हमारे सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर जनता की मोहर है. अब तक शहरी निकायों में भाजपा को ही जीत मिलती रही है. शहरी क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन अब निकाय चुनाव में दौसा लालसोट बांदीकुई तीनों ही निकायों में कांग्रेस के बोर्ड बने हैं.
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह जनता ने सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर अपनी खुशी की मोहर लगाई है. मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि तीनों निकायों में महिला चेयरमैन बनी है यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत हैं. इससे तीनों निकायों में महिलाओं के चेयरमैन बनने से शहरी निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनने से यह तय हो जाता है कि आगामी चुनाव अब कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. ऐसे में पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह निश्चिंत हैं, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कहा कि 2 साल में सरकार ने जनता की सेवा की है. सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने जारी किए गए मेनिफेस्टो को सरकारी दस्तावेज मान कर काम किया है और उसमें से लगभग 50% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुके हैं और बाकी बचे कार्य पूरे कर दिए जाएंगे.
इस दौरान भाजपा द्वारा निकायों में परिसीमन में जाति व धर्म के आधार पर सरकार द्वारा परिसीमन कराने की बात को लेकर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कोई भी व्यक्ति या पार्टी हार जाती है तो वह इस तरह की उल्टी बातें करती है और भाजपा भी इसीलिए उल्टी बातें कर रही है. जनता ने भाजपा को नकार दिया और कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले 2 साल में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर ही जनता के बीच फिर से जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए थे वह पूरे कर दिए और आगे जो भी वादे करेंगे. वह जनता के हित में पूरे करते जाएंगे हमारा लक्ष्य जिले का व प्रदेश का विकास करना है और उस पर हम तत्पर रहेंगे.