ETV Bharat / state

दौसा में सर्दी का सितम जारी, 7वीं क्लास तक के बच्चों का 13 जनवरी तक स्कूल बंद

दौसा में भीषण सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है.

दौसा में सर्दी का सितम जारी
दौसा में सर्दी का सितम जारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 5:42 PM IST

दौसा. जिले में सर्दी के भारी प्रकोप को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की तीन दिन के लिए छुट्टियां बढ़ा दी हैं. इसके पहले तत्कालीन जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था. दौसा जिले में पिछले कई दिनों से ही भीषण सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है.

सर्दी के बढ़ते प्रकोप का असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है, इसे देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी से 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं. 8 से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का आदेश दिया है. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि, ये आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लिए लागू होगा, अगर कोई भी विद्यालय संचालक इन आदेशों की पालना नहीं करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सर्दी के चलते आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश, 15 से खुलेंगे स्कूल

हाईवे पर कोहरा छाने से विजिबिलिटी घटी : सर्दी के साथ ही क्षेत्र में घने कोहरे और शीतलहर से लोगों को धूजणी नहीं रुक रही है. कोहरे के कारण दौसा जिले से निकल रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 21 पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहन की लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है.

दौसा. जिले में सर्दी के भारी प्रकोप को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की तीन दिन के लिए छुट्टियां बढ़ा दी हैं. इसके पहले तत्कालीन जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था. दौसा जिले में पिछले कई दिनों से ही भीषण सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है.

सर्दी के बढ़ते प्रकोप का असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है, इसे देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने 1 से 7वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की 11 जनवरी से 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं. 8 से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का आदेश दिया है. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि, ये आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लिए लागू होगा, अगर कोई भी विद्यालय संचालक इन आदेशों की पालना नहीं करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सर्दी के चलते आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश, 15 से खुलेंगे स्कूल

हाईवे पर कोहरा छाने से विजिबिलिटी घटी : सर्दी के साथ ही क्षेत्र में घने कोहरे और शीतलहर से लोगों को धूजणी नहीं रुक रही है. कोहरे के कारण दौसा जिले से निकल रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 21 पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहन की लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.