दौसा. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारियों (Himachal Congress leaders Bus collided with pickup) की बस आज जिले में हादसे का शिकार हो गई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के माल आवास के समीप कांग्रेस के पदाधिकारियों को दिल्ली होते हुए हिमाचल प्रदेश लेकर जा रही एक बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है.
आमने-सामने टक्कर के कारण बस में सवार बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी (Himachal Pradesh Congress leaders Bus accident) भी घायल हो गए हैं. करीब 10 कांग्रेस पदाधिकारियों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से एक पदाधिरकारी की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इधर बस और पिकअप में हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया.
पढ़ें. Road Accident in Dungarpur: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 2 की मौत
बताया जा रहा है कि राहुस गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद दौसा से हिमाचल प्रदेश के लिए दो बस रवाना हुई थी. एक बस में कांग्रेस के विधायक थे और दूसरी बस में कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी थे. पदाधिकारियों की बस हादसे का शिकार हो गई थी.