मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. उन्होंने परिवार सहित बालाजी महाराज के दर्शन किये. राज्यपाल ने नयनाराम झांकी के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना भी की.
मंदिर में पंडितों ने राज्यपाल को भगवान के चोले का टीका लगाया और माला पहनाई. राज्यपाल के साथ पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी पहुंचे. राजपाल 20 मिनट बालाजी महाराज की झांकी के दर्शन के लिए मंदिर में रूके और बालाजी महाराज की आरती उतारकर पूजा की. उन्होंने भेंट, प्रसादी चढ़ाई. उसके बाद भैरो बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन किये.
श्री बालाजी मंदिर में राजपाल को मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बालाजी महाराज की प्रतिमा जड़ित तस्वीर और प्रसादी भेंट की. उसके बाद राज्यपाल श्रीराम आज्ञम में रूके और वहां भोजन प्रसादी ग्रहण किया.