दौसा. जिले में 3 दिन पहले बनियाना के समीप पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. शहरवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.
3 दिन पहले कमलेश गुट के लोगों ने जीवराज मीणा नामक युवक को दौसा के एक निजी होटल से अगवा किया और बनियाना के समीप बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूर्व में भी आरोपी कमलेश और जीवराज के बीच इस तरह के झगड़े होते थे और उन झगड़ों के वीडियो भी आरोपी पक्ष वीडियो बनाता था, ताकि सोशल मीडिया पर वायरल कर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाया सके.
पढ़ें- गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral
इस बार भी मारपीट कर वीडियो बनाने के दौरान ही जीवराज की हत्या हो गई. मामले में पुलिस की 6 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, जीवराज के परिजनों और शहरवासियों में हत्या के बाद आक्रोश है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
मृतक जीवराज के परिजनों ने ज्ञापन देते हुए पुलिस के ऊपर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जीवराज की हत्या में शामिल कुछ आरोपी थाने के लोगों को माला पहना रहे हैं और वे थाने में बैठकर चाय नाश्ता कर रहे हैं. ऐसे में यदि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा.
दोषी पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान का कहना है कि 2 पुलिस उप अधीक्षकों के नेतृत्व में 6 टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.