दौसा. जिला के सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस दुकान संचालकों पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान दुकान संचालकों में अफ़रा-तफ़री मच गई. इस भगदड़ का फायदा उठा कर एक महिला ने 5 हजार रुपये के कपड़े बिना पैसे दिए ही लेकर फरार हो गई.
गीजगढ़ रोड पर एक दुकानदार साड़ी की दुकान में करीब एक दर्जन महिला ग्राहकों को घुसा कर शटर बंद कर कपड़े बेच रहा था. इसकी भनक सिकंदरा थाना पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो अफरा-तफरी मच गया, पुलिस ने सटर खुलवाया तो उसके अंदर करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को खरिदारी करते हुए पाई.
इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर महिलाओं को बाहर निकाली. इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर कुछ महिला ग्राहकों ने दुकानदार को पैसा दिए ही बिना कपड़ा लेकर चलती बनी. इसकी भनक जब दुकानदार को लगी तो उसने महिलाओं का पिछा भी किया. लेकिन वो पकड़ में नहीं आई.
पुलिस ने गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर दिया और 1000 का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही पुलिस ने और 4 दुकानों को सील कर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया.