दौसा. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा. किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से बर्बाद होती फसल की चिंता में किसान अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर निकाल रहे हैं. जिसके चलते रविवार को भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सिकंदरा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश दिनों प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को निहालपुर 33 केवी से जुड़े हुए गांवों में आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों काआरोप है, कि निगम अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ. जीएसएस पर तैनात तकनीकी कर्मी की मनमर्जी के चलते बिजली कटौती कर देते हैं.
ग्रामीणों ने बताया, कि बिजली कटौती के चलते किसानों की फसल सूखने के कगार पर है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी, कि जल्द ही बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
पढ़ें- हरियाणा : ये महिला किसान बटोर रही सुर्खियां, कृषि वैज्ञानिक भी हुए इनके मुरीद
ग्रामीणों ने बताया, कि विभाग की ओर से 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे बिजली दी जाती है, वो भी टुकड़ों में. इसकी वजह से किसान और आमजन भी बिजली,पानी की समस्या से परेशान हैं. अघोषित कटौती से किसान अपने पशुओं के लिए भी पानी भरने को लेकर परेशान रहता है. बिजली की अघोषित कटौती को लेकर कुछ दिन पहले निहालपुरा जीएसएस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी अधिकारियों ने कटौती में सुधार नहीं किया. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.