ETV Bharat / state

समय पर बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान, निहालपुरा जीएसएस पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

रविवार को जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

electricity department in Dausa, दौसा किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रर्दशन
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:52 PM IST

दौसा. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा. किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से बर्बाद होती फसल की चिंता में किसान अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर निकाल रहे हैं. जिसके चलते रविवार को भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का प्रर्दशन

सिकंदरा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश दिनों प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को निहालपुर 33 केवी से जुड़े हुए गांवों में आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों काआरोप है, कि निगम अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ. जीएसएस पर तैनात तकनीकी कर्मी की मनमर्जी के चलते बिजली कटौती कर देते हैं.

ग्रामीणों ने बताया, कि बिजली कटौती के चलते किसानों की फसल सूखने के कगार पर है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी, कि जल्द ही बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

पढ़ें- हरियाणा : ये महिला किसान बटोर रही सुर्खियां, कृषि वैज्ञानिक भी हुए इनके मुरीद

ग्रामीणों ने बताया, कि विभाग की ओर से 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे बिजली दी जाती है, वो भी टुकड़ों में. इसकी वजह से किसान और आमजन भी बिजली,पानी की समस्या से परेशान हैं. अघोषित कटौती से किसान अपने पशुओं के लिए भी पानी भरने को लेकर परेशान रहता है. बिजली की अघोषित कटौती को लेकर कुछ दिन पहले निहालपुरा जीएसएस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी अधिकारियों ने कटौती में सुधार नहीं किया. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

दौसा. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा. किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से बर्बाद होती फसल की चिंता में किसान अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर निकाल रहे हैं. जिसके चलते रविवार को भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का प्रर्दशन

सिकंदरा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश दिनों प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को निहालपुर 33 केवी से जुड़े हुए गांवों में आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों काआरोप है, कि निगम अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ. जीएसएस पर तैनात तकनीकी कर्मी की मनमर्जी के चलते बिजली कटौती कर देते हैं.

ग्रामीणों ने बताया, कि बिजली कटौती के चलते किसानों की फसल सूखने के कगार पर है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी, कि जल्द ही बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

पढ़ें- हरियाणा : ये महिला किसान बटोर रही सुर्खियां, कृषि वैज्ञानिक भी हुए इनके मुरीद

ग्रामीणों ने बताया, कि विभाग की ओर से 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे बिजली दी जाती है, वो भी टुकड़ों में. इसकी वजह से किसान और आमजन भी बिजली,पानी की समस्या से परेशान हैं. अघोषित कटौती से किसान अपने पशुओं के लिए भी पानी भरने को लेकर परेशान रहता है. बिजली की अघोषित कटौती को लेकर कुछ दिन पहले निहालपुरा जीएसएस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी अधिकारियों ने कटौती में सुधार नहीं किया. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Intro:दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा । किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से बर्बाद होती फसल की चिंता में किसान अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर निकाल रहे हैं । जिसके चलते रविवार को भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।Body:दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन थम नहीं रहा । किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से बर्बाद होती फसल की चिंता में किसान अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर निकाल रहे हैं । जिसके चलते रविवार को भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के निहालपुरा ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के लोगों ने एकत्रित होकर निहालपुरा जीएसएस पर प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सिकंदरा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को निहालपुर 33 केवी से जुड़े हुए गांवों में आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप हैं कि निगम अधिकारियों को कई बार अवगत बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ । जीएसएस पर तैनात तकनीकी कर्मी की मनमर्जी के चलते बिजली कटौती कर देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती के चलते किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द ही बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को मजबूर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे बिजली दी जाती है जो भी टुकड़ों में जिस वजह से किसान तो क्या आमजन भी बिजली में पानी की समस्या से परेशान है अघोषित कटौती से किसान अपने पशुओं के लिए भी पानी भरने को लेकर परेशान रहता है। उल्लेखनीय है कि बिजली की अघोषित कटौती को लेकर भी कुछ दिन पहले निहालपुरा जीएसएस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने कटौती में सुधार नहीं किया। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

1 बाइट - राजपाल बैरवा
2 बाइट- अशोक कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.