दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण को लेकर किसानों की जमीन संबंधी मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस आंदोलन में सोमवार को किसान प्रतिनिधि मंडल सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव के साथ वार्ता कर किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में दौसा से जयपुर के लिए रवाना हुआ.
दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में हुई भूमि अधिग्रहण के 4 गुना मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहे किसानों का जमीन समाधि आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है, हालांकि प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ वार्ता होनी है, जिसमें समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.
पढ़ेंः जमीन मुआवजे को लेकर सोमवार को किसान प्रतिनिधियों की सरकार से होगी वार्ताः सांसद मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है, कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार के साथ वार्ता करेगा, जिसमें किसानों के 4 गुना जमीनी मुआवजे की मांग और पानी-बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे. जिससे उन्हें उम्मीद है, कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान कर किसानों को राहत देगी.
बता दें, कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी किसानों के साथ पिछले 4 दिन से लगातार जमीन समाधि लिए हुए हैं.