दौसा. कांग्रेस पार्टी को चिंतन शिविर के बाद भी चिंता करने की आवश्यकता है. शिविर के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष और युवा नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उससे यह साफ है कि जनता को और पार्टी के नेताओं को कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भरोसा नहीं है. यह बात आज शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी महाराज (dushyant gautam visited mehandipur balaji maharaj) के दर्शन के बाद पत्रकारों से कहीं.
इस दौरान उन्होंने (dushyant gautam on congress chintan shivir) बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रस्ताव चिंतन शिविर में पास किया गया है उसे वह अपने आप पर ही लागू नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि उन्होंने एक परिवार से एक व्यक्ति के फार्मूले की बात कही है लेकिन वहां तो सारा परिवार आजादी के बाद से देश का शोषण करता आ रहा है और शीर्ष नेतृत्व भी करता रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी को चिंतन शिविर की जरूरत है, बल्कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने चिंतन शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो कार्य शैली है उसकी देखा-देखी कर कांग्रेस ने चिंतन शिविर चलाया है. इससे न कोई नेता बनता है और न कोई संगठन चल सकता है.
पढ़ें.नड्डा का विधायकों और सांसदों को सीधा संदेश, कुर्सी से चिपकने को लक्ष्य नहीं बनाएं...
बीजेपी ने चिंतन शिविर को बताया चुनावी प्रक्रिया
इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कांग्रेस के बाद बीजेपी के चिंतन शिविर लगने के सवाल पर कहा कि बीजेपी का महामंथन कोई कांग्रेस पार्टी के बाद किया आयोजन नहीं है. यह हमारी सतत प्रक्रिया है, जो हम हर तीन चार महीने में करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी एक राजनीतिक दल है और यह नेचुरल है कि चुनाव लड़ने का चिंतन तो हम करेंगे ही क्योंकि लोकतंत्र के अंदर चुनाव जीतना बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने हमें 4 राज्यों में भारी बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में जीत दिलाई है. वहीं उन्होंने कहा आने वाले दिनों में गुजरात और हिमाचल में चुनाव हैं और वहां भी हम बीजेपी को जिताने में पूरी ताकत लगाएंगे.
जो बीजेपी में आना चाहता है उसका स्वागत है
वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने गुजरात में हार्दिक पटेल के इस्तीफे और बीजेपी में उनके आने के संकेत के सवाल पर कहा कि हमारे लिए रिलेशन फर्स्ट है और पार्टी सेकंड. जो भी नेता भारतीय जनता पार्टी में आकर देश की सेवा करना चाहता है, उसका हम हमेशा स्वागत करते आए हैं और करते रहेंगे.
राष्ट्रीय महामंत्री का ट्रस्ट पदाधिकारियों ने किया स्वागत
बालाजी महाराज के दर्शनों के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सचिव एनके माथुर ने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का स्वागत किया. उन्हें मंदिर की जनकल्याणकारी नीतियों से भी अवगत करवाया गया. राष्ट्रीय महामंत्री के साथ आई बांदीकुई पूर्व विधायक और राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर का भी मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इतना मंदिर ट्रस्ट सचिव ने भाजपा पदाधिकारियों को मंदिर की मूरत प्रसादी भेंट की. वहीं कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया. उन्हें बालाजी महाराज की प्रतिमा भी भेंट की. दर्शन के दौरान महामंत्री के साथ दौसा जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, करौली जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, सोनू बना, गोरधन सिंह जादोंन, बलवीर सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.