दौसा. राजस्थान में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं. जिसके बाद गहलोत सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर लोगों को कुछ राहत दी है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दौसा पुलिस शहर में गश्त कर लोगों को गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाती हुई नजर आई.
पढे़ं: गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने शहर में गश्त कर दुकानें बंद करवाई. बिना वजह घूमने वालों और गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों को सख्त हिदायत भी दी.
मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि 11 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है. इसके बाद जरूरी सामान की दुकान ही खुली रह सकती है. अगर कोई अन्य दुकानदार दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी या दुकान को सीज किया जाएगा.
दीपक शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना वजह मार्केट में घूमता मिलता है तो उसका चालान काटा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि मार्केट खुलने के समय में भी कोई दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
जीमण करना पड़ा महंगा
दौसा जिले के लालसोट के गोल गांव में कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़े जीमण का आयोजन किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जीमण को रुकवाया और मिठाई व अन्य सामान जब्त कर लिया. आयोजकों के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एसडीएम ने लालसोट थाने में आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.